Advertisement

पेंटर जामिनी राय के घर को संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव को निगम की मंजूरी

25/12/2025
पेंटर जामिनी राय के घर को संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव को निगम की मंजूरी
Advertisement

दक्षिण कोलकाता के बालीगंज प्लेस में है पेंटर का आवास

दक्षिण कोलकाता के बालीगंज प्लेस में है पेंटर का आवास

कोलकाता. महानगर के बोरो नंबर आठ के 68 नंबर वार्ड स्थित चित्रकार जामिनी राय के घर को संग्रहालय में बदलने के प्रस्ताव को कोलकाता नगर निगम ने मंजूरी दे दी है. जामिनी राय का आवास दक्षिण कोलकाता के बालीगंज प्लेस में स्थित है. निगम के मेयर इन काउंसिल के बैठक में “एडैप्टिव रीयूज ” प्लान को मंजूरी दे दी है. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि श्री राय 1949 में बागबाजार स्थित अपने किराये के आवास से इस तीन मंजिला घर में शिफ्ट हुए थे. अपने जीवन काल के अंतिम दिन तक श्री राय इसी इमारत में रहे थे. उनकी मृत्यु 1972 में हुई. दिल्ली आर्ट गैलरी (डीएजी) ने श्री राय के वंशजों से यह इमारत खरीदी थी. दिल्ली आर्ट गैलरी ने ही निगम को रीयूज का खाका सौंपा, जिसमें बताया गया था कि 10,000 वर्ग फुट की संरचना को कैसे म्यूजियम में बदला जाये. निगम के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर पर श्री राय की जीवनी पर आधारित एक स्थायी संग्रहालय स्थापित किया जायेगा. पहली मंजिल पर प्रदर्शनी लगायी जायेगी. दूसरी मंजिल का उपयोग कार्यशाला और अन्य प्रदर्शनों के लिए किया जायेगा और छत पर एक कैफे की योजना है.

डीएजी ने फरवरी में इस प्रस्ताव के साथ निगम की हेरिटेज संरक्षण समिति से संपर्क किया था. समिति ने इमारत के “समृद्ध इतिहास और जामिनी राय के साथ जुड़ाव ” के कारण रीयूज को मंजूरी दी है.हेरिटेज संरक्षण समिति के एक सदस्य ने कहा: आमतौर पर एक आवासीय संरचना को सभा स्थल में बदलने की अनुमति नहीं दी जाती है, लेकिन यह अपवाद है. जिस जगह श्री राय इतने सालों तक रहे और काम किये, उसे संग्रहालय बनाया जायेगा. उधर मेयर परिषद की मंजूरी मिलने के बाद भी, डीएजी को निगम के भवन विभाग और राज्य अग्निशमन विभाग से भी मंजूरी लेनी होगी. एक आवासीय भवन को म्यूजियम में बदलने के लिए भवन में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की आवश्यकता हो सकती है.

अगर सभी नियामक मंजूरी समय पर मिल जाते हैं, तो डीएजी म्यूजियम तैयार होने के बाद पोइला बोइशाख के दिन इस आम लोगों के लिए खोलने की योजना बना रहा है. क्योंकि, जब जामिनी राय जीवित थे, तब हर साल बांग्ला नव वर्ष के दिन उनके घर के जश्न मनाया जाता था. कई सार मेहमान आते थे. इसलिए डीएजी इसी दिन म्यूजियम का उद्घाटन करने पर विचार कर रहा है. वहीं निगम की हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी ने यह भी सिफारिश की है कि श्री राय के बालीगंज प्लेस वाले घर को ग्रेड 2 बी हेरिटेज स्ट्रक्चर के तौर पर सूचीबद्ध किया जये. इससे पहले इस इमारत को हेरिजेट की इस श्रेणी में शामिल नहीं किया गया था. वहीं ग्रेड 2बी स्ट्रक्चर में बिल्डिंग में हॉरिजॉन्टल- वर्टिकल एडिशन और बदलाव की इजाजत दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
SANDIP TIWARI

लेखक के बारे में

SANDIP TIWARI

Contributor

SANDIP TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement