Advertisement

सोनारपुर फ्लाइओवर से हटाये जा रहे परित्यक्त वाहन

24/12/2025
सोनारपुर फ्लाइओवर से हटाये जा रहे परित्यक्त वाहन
Advertisement

सोनारपुर क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी समस्या से अब राहत मिलने वाली है.

कोलकाता. सोनारपुर क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी समस्या से अब राहत मिलने वाली है. प्रशासन की पहल पर सोनारपुर फ्लाइओवर से परित्यक्त वाहनों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस फैसले से स्थानीय निवासियों और रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों में संतोष देखा जा रहा है. सोनारपुर फ्लाइओवर पर परित्यक्त गाड़ियों की समस्या कोई नयी नहीं है. लंबे समय से कई खराब और लावारिस वाहन फ्लाइओवर पर खड़े थे. इनके कारण हर दिन भारी जाम की स्थिति बनती थी. कई बार इन्हीं वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होने के भी आरोप लगे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की थी और समाधान की मांग की थी. आखिरकार प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए परित्यक्त गाड़ियों को हटाने का निर्णय लिया. पुलिस और संबंधित विभागों की मदद से फ्लाईओवर पर खड़े सभी लावारिस वाहनों को हटाया जा रहा है. घासियाड़ा से सटे इलाके में सोनारपुर-दो ग्राम पंचायत के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग की एक निर्धारित जगह पर इन वाहनों को अस्थायी रूप से रखा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन वाहनों से संबंधित मामले लंबित हैं, उनके निबटारे के लिए कानूनी प्रक्रिया भी तेजी से शुरू की जायेगी. प्रशासन का उद्देश्य फ्लाईओवर को पूरी तरह यातायात के अनुकूल बनाना है, ताकि लोगों को रोजाना जाम की समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
SANDIP TIWARI

लेखक के बारे में

SANDIP TIWARI

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement