अपने पसंदीदा शहर चुनें

अब इस देश में सिगरेट पूरी तरह बैन, हनीमून कपल्स की है फेवरेट जगह, डॉली चायवाला भी पहुंच चुका है यहां 

Prabhat Khabar
1 Nov, 2025
अब इस देश में सिगरेट पूरी तरह बैन, हनीमून कपल्स की है फेवरेट जगह, डॉली चायवाला भी पहुंच चुका है यहां 

Smoking Ban: दुनिया का पहला देश बना मालदीव, जिसने 1 जनवरी 2007 के बाद जन्मे हर व्यक्ति को यहां तक कि सैलानियों के लिए भी धूम्रपान पर बैन लगा दिया है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पहल के तहत अब यहां सिगरेट, तंबाकू और वेपिंग पर पूरी तरह रोक है. जानिए इस जनरेशनल बैन की पूरी कहानी के बारे में.

Smoking Ban: एक ऐसा देश जो अपनी खूबसूरत समुद्र किनारों, लग्जरी रिसॉर्ट्स और हनीमून डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है वही मालदीव अब एक और वजह से दुनिया की सुर्खियों में है. मालदीव ने 1 नवंबर से ऐसा नियम लागू किया है जो पूरी दुनिया में पहला है. अब इस देश में 1 जनवरी 2007 के बाद जन्मा कोई भी व्यक्ति सिगरेट नहीं पी सकेगा. जी हां, ये बैन सिर्फ नागरिकों पर नहीं, बल्कि पर्यटकों पर भी लागू होगा. यानी अगर आप छुट्टियां मनाने वहां जाएं और बीच पर सिगरेट पीने का मन हो तो अब वो बीते जमाने की बात है.

पूरी पीढ़ी के लिए तंबाकू पर रोक

मालदीव अब दुनिया का इकलौता देश बन गया है जिसने एक पूरी पीढ़ी के लिए तंबाकू को प्रतिबंधित कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 1 जनवरी 2007 या उसके बाद जन्मे किसी भी व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद खरीदने, इस्तेमाल करने या बेचने की अनुमति नहीं होगी. यह फैसला राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की जन स्वास्थ्य योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद है आने वाली पीढ़ियों को नशे और धूम्रपान से बचाना.

Smoking Ban: सैलानियों के लिए भी नियम एकदम सख्त

मालदीव करीब 1,100 से ज्यादा द्वीपों से बना देश है, जहां हर साल लाखों सैलानी पहुंचते हैं. लेकिन अब यह नया नियम सभी पर लागू होगा चाहे वो मालदीव का नागरिक हो या विदेशी सैलानी. यानी वहां छुट्टी मनाने गए किसी भी टूरिस्ट को अब सिगरेट पीने की इजाजत नहीं होगी.

कैसे लागू होगा यह नियम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दुकानदारों को अब हर ग्राहक की उम्र की जांच करनी होगी. बैन सभी तंबाकू उत्पादों पर है जैसे कि सिगरेट, बीड़ी, गुटखा या कोई और स्मोकलेस प्रोडक्ट. साथ ही, मालदीव में पहले से ही ई-सिगरेट और वेपिंग डिवाइस पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. मंत्रालय का कहना है कि इसका मकसद है कि जनस्वास्थ्य की रक्षा करना और एक तंबाकू-मुक्त पीढ़ी बनाना.

नियम तोड़ा तो देना होगा भारी जुर्माना

अगर कोई दुकानदार नाबालिग या प्रतिबंधित उम्र के व्यक्ति को सिगरेट बेचता पकड़ा गया, तो उसे 50,000 मालदीवियन रूफिया (करीब ₹2.7 लाख) का जुर्माना देना होगा. वहीं, वेप डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर व्यक्ति को 5,000 रूफिया (करीब ₹27,000) का जुर्माना भरना पड़ेगा.

बाकी दुनिया ने क्या किया?

मालदीव का कदम बिल्कुल नया नहीं है, लेकिन इसे लागू करने की हिम्मत अब तक किसी ने नहीं दिखाई थी. न्यूजीलैंड ने 2022 में ऐसा ही बैन लगाया था, लेकिन नई सरकार के आने पर इसे रद्द कर दिया गया. ब्रिटेन में अभी यह प्रस्ताव संसद में चर्चा में है, जिसमें 2009 के बाद जन्मे लोगों को तंबाकू बेचने पर रोक लगाने की बात की जा रही है. इसलिए अब दुनिया में केवल मालदीव ही ऐसा देश है जिसने इस कानून को सच में लागू किया है.

डॉली चायवाला का वायरल वीडियो बना था चर्चा का केंद्र

भारत के मशहूर डॉली चायवाला भी मालदीव की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने 16 जून 2024 को एक वीडियो पोस्ट किए थे जिसमें वो समुद्र किनारे चाय बनाते और सैलानियों को परोसते दिख रहे थें. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी जबरदस्त रहीं. एक यूजर ने लिखा था कि  मालदीव के बीच पर चाय बनाने और पीने का सपना देख रहा हूं. वीडियो को उस समय 5.47 करोड़ बार देखा जा चुका था और 3.2 करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

ये भी पढ़ें:

एक तरफ 700 मौतें, दूसरी तरफ जीत का जश्न, तंजानिया चुनाव में 98% वोटों से दोबारा सत्ता में लौटीं राष्ट्रपति सामिया

‘अमेरिका’ नाम का टॉयलेट दुनिया का सबसे महंगा, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, कभी ट्रंप को मिला था ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store