Advertisement

पुतिन और किम जोंग उन की मुलाकात से छटपटाए ट्रंप- US के खिलाफ साजिश रचने का लगाया आरोप

पुतिन और किम जोंग उन की मुलाकात से छटपटाए ट्रंप- US के खिलाफ साजिश रचने का लगाया आरोप
Advertisement

Putin Kim Meeting: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच बीजिंग में द्विपक्षीय वार्ता हुई. इधर पुतिन और किम की मुलाकात से अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तिलमिला गए हैं. उन्होंने पुतिन, किम और जिनपिंग को बड़ी चेतावनी दे डाली है.

Putin Kim Meeting: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एक भव्य सैन्य परेड में भाग लेने के बाद दियाओयुताई में मुलाकात की. इधर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तिलमिला गए हैं. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट डाला और पुतिन, किम और जिनपिंग को चेतावनी दे डाली. ट्रंप ने पुतिन और किम की मुलाकात को अमेरिका के खिलाफ साजिश करार दिया.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर क्या किया पोस्ट ?

डोनाल्ड ट्रंप ले ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया. जिसमें ट्रंप ने लिखा, “सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस अपार समर्थन और रक्त का जिक्र करेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन को विदेशी आक्रमणकारी से आजादी दिलाने में दिया था. चीन की विजय और गौरव के लिए कई अमेरिकी शहीद हुए. मुझे उम्मीद है कि उन्हें उनके साहस और बलिदान के लिए उचित सम्मान दिया जाएगा. राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के लोगों के लिए यह एक महान और स्थायी उत्सव का दिन हो. कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं दें, क्योंकि आप संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं.”

पुतिन ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की प्रशंसा की

बातचीत में पुतिन ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की बहादुरी और वीरता की प्रशंसा की, जिन्होंने रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी घुसपैठ को विफल करने के लिए मॉस्को के सैनिकों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी. जबकि किम ने कहा कि पिछले वर्ष जून में उत्तर कोरियाई राजधानी में एक बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद से प्योंगयांग और मॉस्को के बीच सहयोग ‘‘काफी मजबूत’’ हुआ है.

एक ही कार में सवार होकर गए पुतिन और किम

क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पुतिन और किम औपचारिक स्वागत समारोह से लेकर वार्ता स्थल तक एक ही कार में सवार होकर गए.

उत्तर कोरिया ने 15 हजार सैनिकों से की रूस की मदद

दक्षिण कोरियाई आकलन के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पिछले वर्ष से अब तक रूस में लगभग 15,000 सैनिक भेजे हैं. उसने पुतिन के यूक्रेन में तीन साल से जारी युद्ध में मदद देने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों और तोपों सहित बड़ी संख्या में सैन्य उपकरण भी भेजे हैं.

ये भी पढ़ें: धमकी देने वाले ट्रंप को मूडीज की चेतावनी, टैरिफ का धौंस न दिखाएं वर्ना अमेरिका में आ रही मंदी

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

ArbindKumar Mishra

Contributor

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement