Advertisement

bhagalpur news. ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत प्रस्तुति, प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

25/12/2025
bhagalpur news. ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत प्रस्तुति, प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा
Advertisement

समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत गतिविधि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को सशक्त रूप देने के उद्देश्य से बुधवार को शांति देवी मुरारका कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी

समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत गतिविधि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को सशक्त रूप देने के उद्देश्य से बुधवार को शांति देवी मुरारका कन्या मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्घाटन बीईओ रेखा भारती ने किया. आयोजन में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाषण, निबंध लेखन, रंगोली, क्विज, चित्रकला तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की विविध संस्कृति, एकता और नवाचार को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. बीआरसी के लेखापाल पवन कुमार ने बताया कि विद्यालय स्तर पर 22 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने प्रखंड स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. निबंध लेखन में पार्वती देवी बालिका उवि की प्रणीता भारती एवं उमावि कटहरा कुमारपुर के शिवम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रंगोली में उमावि नयागांव की मानसी कुमारी, क्विज में उमावि गनगनिया के आयुष राज तथा पार्वती देवी बालिका उवि की स्वाति कुमारी विजेता रहीं. चित्रकला में उमावि कटहरा कुमारपुर की निष्ठा जासमीन ने प्रथम स्थान हासिल किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमावि नयागांव की सौम्या ने एकल नृत्य में, प्राची व प्रज्ञा ने समूह नृत्य में तथा पार्वती देवी बालिका उच्च विद्यालय की आलिया ने गीत में प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शकों का मन मोह लिया. यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देने वाला रहा, बल्कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता दिखा. लेखापाल पवन कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. निर्णायक मंडल में शंकर कुमार राम, सुनील कुमार गुप्ता, पवन कुमार ठाकुर एवं आदित्य कुमार राकेश शामिल थे. कार्यक्रम में बीआरसी के डेटा ऑपरेटर विशाल कुमार, शिक्षक पवन कुमार पाठक, प्रेमशंकर पाठक, मनीषा कुमारी, निरूपम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
ATUL KUMAR

लेखक के बारे में

ATUL KUMAR

Contributor

ATUL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement