Advertisement

Bihar Politics: ओवैसी ने तेजस्वी और संजय यादव को घेरा, बोले- सिर्फ मौत ही मुझे बिहार और सीमांचल आने से रोक सकती है

25/09/2025
Bihar Politics: ओवैसी ने तेजस्वी और संजय यादव को घेरा, बोले- सिर्फ मौत ही मुझे बिहार और सीमांचल आने से रोक सकती है
Advertisement

Bihar Politics: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राज्यसभा सांसद संजय यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा. इसके साथ ही सीमांचल में न्याय यात्रा पर सवाल उठाने को लेकर जवाब दिया कि सिर्फ मौत ही बिहार और सीमांचल आने से रोक सकती है.

Bihar Politics: राज्यसभा सांसद संजय यादव पर तेजप्रताप यादव और रोहिणी आचार्य के बाद अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने संजय यादव का नाम लिए बिना कहा कि एक हरियाणा से आया हुआ व्यक्ति बिहार से राज्यसभा का एमपी बन गया तो पेट में दर्द नहीं हुआ. लेकिन, मेरे हैदराबाद से आने पर सवाल उठाते हैं.

‘मैं हैदराबाद से आया, कोई चांद से नहीं’…

असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि बिहार और सीमांचल आने से सिर्फ मौत ही उन्हें रोक सकती है. मालूम हो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल न्याय यात्रा को लेकर बिहार आए हुए हैं. किशनगंज में उन्होंने कहा कि मैं हैदराबाद से आया तो सवाल पूछते हैं. हां, मैं हैदराबाद से आया, कोई चांद से नहीं और इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है. जो ऐसा कर रहे हैं वे यह बताएं कि हरियाणा से आकर राज्यसभा का एमपी बन गया वह क्या बिहार का वासी है?

‘मुझ पर सवाल उठाने वाले जनता को धोखा दे रहे’

AIMIM चीफ का यह भी कहना है कि जब तक ऊपर वाला जिंदा रहेगा तब तक सीमांचल आते रहेंगे. दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती. सिर्फ मौत ही रोक सकती है. आगे यह भी कहा कि अगर मेरे आने से उनकी नींद उड़ गई है और चैन बर्बाद हो गया है तो मेरा आना कामयाब हो गया. मुझ पर सवाल उठाने वाले जनता को धोखा दे रहे हैं.

4 विधायकों के पार्टी से बगावत पर क्या बोलें?

सीमांचल को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि मेरी प्राथमिकता में सीमांचल को हक दिलाना शामिल है. इसके साथ ही एआईएमआईएम से आरजेडी में शामिल हुए चारों विधायकों को लेकर कहा कि एआईएमआईएम की वजह से विधायक बने और चारों ने पीठ में छुरा घोंप कर सीमांचल की जनता के साथ धोखा किया.

चुनाव के बीच बयानबाजी तेज

विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार बयानबाजी का दौर देखा जा रहा है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल न्याय यात्रा पर हैं. कई जिलों में जनता से मुखातिब हो रहे हैं. ऐसे में ओवैसी ने बिना नाम लिए ही संजय यादव और तेजस्वी पर निशाना साधा.

Also Read: Bihar Election: 26 सितंबर को बिहार आ रहे अमित शाह, 10 जिलों के BJP कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Advertisement
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

Preeti Dayal

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement