Bharti 2nd Son: कॉमेडियन भारती सिंह एक बार फिर खुशखबरी को लेकर चर्चा में हैं. भारती दूसरी बार मां बन चुकी हैं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने बड़े प्यार से काजू रखा है. बेटे के जन्म के बाद से ही फैंस उसकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार भारती ने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है. भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पहली बार बेटे काजू से मिलने का इमोशनल पल दिखाया है. इस व्लॉग में हर्ष लिंबाचिया और बड़े बेटे गोला भी नजर आते हैं. वीडियो की शुरुआत गोला से होती है, जो अपने स्कूल के स्पोर्ट्स डे में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बेहद खुश नजर आता है. इसके बाद भारती अपने फैंस के साथ वो पल शेयर करती हैं, जब उन्होंने दो दिन बाद अपने न्यूबॉर्न बेबी को पहली बार गोद में लिया.
बेटे को गोद में लेकर इमोशनल हुईं भारती
वीडियो में अस्पताल का सीन काफी इमोशनल है. अस्पताल स्टाफ काजू को भारती के कमरे में लेकर आता है और जैसे ही भारती अपने बेटे को हाथ में लेती हैं, उनकी आंखें भर आती हैं. वह बेटे को देखकर मुस्कुराती हैं, रोती हैं और बार-बार कहती हैं कि कितना प्यारा है यार. बेटे को गोद में लेकर भारती काफी खुश नजर आती हैं और बताती हैं कि आखिरकार काजू अब उनके हाथ में है.
वॉटर बैग ब्रेक होने से अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
भारती अपने फैंस से कहती हैं कि काजू बिल्कुल हेल्दी है और दिखने में गोला जैसा ही है. वह जल्द ही बेटे का चेहरा भी दिखाने का वादा करती हैं. भारती ने यह भी बताया कि डिलीवरी से पहले अचानक वॉटर बैग ब्रेक हो गया था, जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी में ब्रिज कैंडी अस्पताल ले जाना पड़ा था. फिलहाल भारती और उनका बेटा दोनों बिल्कुल ठीक हैं और घर जाने की तैयारी में हैं.
यह भी पढे़ं: Salman-Shera Bonding: सलमान ने शेरा को सबके सामने किया टीज, बॉडीगार्ड का रिएक्शन देख इमोशनल हुए फैंस










