Advertisement

TMKOC Upcoming Twist: पेड़ पर फंसे चंपक चाचा, गोकुलधाम में मचा बवाल

25/12/2025
TMKOC Upcoming Twist: पेड़ पर फंसे चंपक चाचा, गोकुलधाम में मचा बवाल
Advertisement

TMKOC Upcoming Twist: गोकुलधाम में हड़कंप मचा हुआ है. चंपक चाचा पेड़ पर फंस गये हैं. टप्पू सेना और भिड़े चाचा जी को खोजने में परेशान हैं. ऊपर फंसे चाचा जी तक पानी पहुंचाने से लेकर उतारने तक जबरदस्त ड्रामा और कॉमेडी होगा. जानिए अपकमिंग एपिसोड का पूरा ट्विस्ट.

TMKOC Upcoming Twist: सब टीवी का सबसे पॉपुलर और लॉन्गेस्ट रनिंग सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सस्पेंस में डालने वाला है. गोकुलधाम सोसाइटी में हर दिन कोई न कोई नई मुसीबत आ ही जाती है और इस बार परेशानी खुद चंपक चाचा को लेकर खड़ी हो गई है. अचानक चाचा जी गायब हो जाते हैं और पूरे गोकुलधाम में हड़कंप मच जाता है.

चाचाजी को नीचे उतारने की कोशिश करता है टप्पू

एपिसोड में दिखाया जाता है कि चंपक चाचा दरअसल कहीं और नहीं, बल्कि एक पेड़ पर फंसे हुए हैं. सबसे पहले पोपटलाल उसी पेड़ के नीचे पहुंचता है, जहां चाचा जी ऊपर अटके हुए होते हैं. चाचा जी ऊपर से डाल फेंकते हैं, जिससे पोपटलाल को शक होता है. तभी उसे सच्चाई समझ आती है और वह तुरंत भिड़े और टप्पू सेना को बुला लेता है. चाचा जी को सही-सलामत देखकर सभी राहत की सांस लेते हैं, लेकिन असली परेशानी अब शुरू होती है. चंपक चाचा को पेड़ से नीचे उतारने का कोई रास्ता नजर नहीं आता. टप्पू खुद पेड़ पर चढ़कर उन्हें उतारने की कोशिश करता है, लेकिन फिसलकर नीचे गिर जाता है. ऊपर बैठे चाचा जी भूख और प्यास से बेहाल होने लगते हैं.

सभी गोकुलधामवासी पहुंचे चाचा जी के पास

टप्पू सेना पहले पानी की बोतल ऊपर फेंकने की कोशिश करती है, लेकिन बोतल चाचा जी के हाथ में लग जाती है और उन्हें चोट भी लगती है. इसके बाद बच्चे दिमाग लगाते हैं और किसी तरह चाचा जी तक पानी पहुंचाया जाता है. इसी बीच माधवी का फोन भिड़े के पास आता है. भिड़े जैसे ही बताता है कि चंपक चाचा पेड़ पर फंसे हैं, चाचा जी और ज्यादा झल्ला जाते हैं. आने वाले एपिसोड में अब्दुल समेत बाकी गोकुलधामवासी भी मौके पर पहुंचेंगे.

यह भी पढे़ं: YRKKH Maha Twist: तान्या की बातों से बढ़ी मायरा की टेंशन, शादी में एंट्री लेंगे किडनैपर्स

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

Aniket Kumar

Contributor

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement