Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई-थ्रिलर सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा गई है. फिल्म की दमदार कहानी, टाइट स्क्रीनप्ले और स्टार कास्ट की जबरदस्त परफॉर्मेंस का असर सीधे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिल रहा है. महज 20 दिनों में धुरंधर ने 900 करोड़ क्लब पार कर लिया है और अब 1000 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है. आइये पूरी कलेक्शन रिपोर्ट बताते हैं.
20 दिनों में वर्ल्डवाइड रिकॉर्डतोड़ कमाई
Sacnilk की report के मुताबिक, धुरंधर ने रिलीज के 20 दिनों में दुनियाभर से 944 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 607.50 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
मेजर इकबाल के किरदार पर अर्जुन रामपाल का बयान
ग्रैजिया को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने अपने किरदार मेजर इकबाल को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं जितनी जल्दी हो सके उस किरदार से बाहर निकलना चाहता था, क्योंकि यह एक बेहद संवेदनशील और जरूरी फिल्म है.”
अर्जुन ने आगे बताया कि किसी घटना को बाहर से देखना और उसके पीछे की सच्चाई व प्लानिंग को समझना भावनात्मक रूप से काफी भारी होता है. उन्होंने कहा, “जब आप अपने देश से प्यार करते हैं और ऐसे किरदार को निभाते हैं, तो अंदर से बहुत कुछ टूटता है. लेकिन एक अभिनेता के तौर पर हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम किरदार में पूरी तरह डूब जाएं.”
फिल्म ‘धुरंधर’ की अहम जानकारी
आदित्य धर की ओर से निर्देशित ‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है. फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा अली का किरदार निभाया है, जो कराची के आतंकी नेटवर्क में अंडरकवर ऑपरेशन को अंजाम देता है.
फिल्म की स्टार कास्ट में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं सारा अर्जुन फिल्म में रणवीर सिंह की प्रेमिका के रोल में दिखाई दे रही हैं.










