अपने पसंदीदा शहर चुनें

जाम के जंजाल में उलझा कुंडहित, लोग बोले- प्रशासन कब जागेगा

Prabhat Khabar
30 Nov, 2025
जाम के जंजाल में उलझा कुंडहित, लोग बोले- प्रशासन कब जागेगा

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम उठा रहे हैं.

कुंडहित. कुंडहित के संकरी सिंगल लेन सड़क पर जाम की समस्या अब लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है. सड़क की कम चौड़ाई और लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या ने स्थिति को बदतर बना दिया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की ओर न तो प्रशासन का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस कदम उठा रहे हैं. आए दिन कुंडहित मुख्यालय के सड़क जाम लग जाती है, वहीं मंगलवार और शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगने के दौरान स्थिति और विकराल हो जाती है. कई बार घंटों तक जाम लगा रहता है, जिससे राहगीर और वाहन चालक परेशान हो जाते हैं. लोगों के अनुसार, कई बार जाम हटाने के लिए स्थानीय लोग खुद आगे बढ़ते हैं. वहीं पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है. गौरतलब है कि कुंडहित मुख्यालय से होकर गुजरने वाली यह मुख्य सड़क क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती है. लोगों ने प्रशासन से बार-बार स्थायी समाधान की मांग की है. उनका कहना है कि अगर मुख्यालय के चारों ओर बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाए, तो जाम की समस्या से निजात मिल सकती है. फिलहाल रोज़ाना लगने वाले जाम से परेशान कुंडहित वासी राहत के इंतज़ार में है, आख़िर कब इस जाम से छुटकारा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store