Advertisement

आज रांची आयेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव

14/02/2025
आज रांची आयेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव
Advertisement

President Draupadi Murmu Ranchi Visit : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिनी दौरे पर झारखंड आएंगी. जानें उनके कार्यक्रम के बारे में यहां.

President Draupadi Murmu Ranchi Visit : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आयेंगी. राष्ट्रपति का विमान बेंगलुरु से चल कर शाम 4:30 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा. राष्ट्रपति मुर्मू एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चली जायेंगी. वह राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगी. इससे पहले वह कुछ गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगी. 15 फरवरी को राष्ट्रपति बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेसरा) के प्लेटिनम जुबली समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.

राष्ट्रपति बीआइटी के ऑडिटोरियम में आयोजित रिसर्च एग्जिबिशन कम डिस्प्ले का उद्घाटन भी करेंगी. शनिवार को उनका काफिला राजभवन से निकल कर दिन के 11:00 बजे बीआइटी मेसरा पहुंचेगा. समारोह में हिस्सा लेने के बाद राष्ट्रपति वहां से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगी. दोपहर लगभग 12:45 बजे राष्ट्रपति का विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगा.

राष्ट्रपति की सुरक्षा तीन लेयर में

राष्ट्रपति की सुरक्षा तीन लेयर में की गई है. उनकी सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा में 10 आइपीएस अधिकारी की भी तैनाती की गई है. 14 व 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 14 फरवरी को राष्ट्रपति एयरपोर्ट से हरमू बाइपास होकर राजभवन पहुंचेंगी. इस दौरान आधा से एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जायेगा.

ट्रैफिक रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग

राष्ट्रपति का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता जायेगा, ट्रैफिक को उसी हिसाब से खोल दिया जायेगा. ट्रैफिक रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी की जायेगी. कई जगह ड्रॉप गेट बनाये गए हैं. ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों को हर रोड में तैनात किया जायेगा. उनकी सुरक्षा को लेकर डीआइजी सह एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, एएसपी सीसीआर सहित 10 आइपीएस, 20 से अधिक डीएसपी और काफी संख्या में जिला बल, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर भी लगाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को काफी पसंद है राजभवन के किचन गार्डन का देहाती साग, 14 फरवरी को आ रही हैं रांची

सुरक्षा में रांची पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल, सेना के जवान की भी तैनाती रहेंगे. रांची पुलिस, रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, इको, जिला बल की लाठी पार्टी तैनात रहेगी. ऊंची इमारतों से भी सुरक्षाकर्मी निगहबानी में लगे रहेंगे. साथ ही स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी सादे लिबास में विभिन्न इलाकों में तैनात रहेंगे. सेना के जवान भी अपने स्तर से जगह-जगह तैनात रहेंगे.

Advertisement
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement