Kheer Bhog For Tulsi Pujan Diwas: हिंदू धर्म में तुलसी माता को अत्यंत पवित्र और देवी स्वरूप माना गया है. उन्हें भगवान विष्णु की अत्यंत प्रिय माना जाता है, इसलिए उनकी पूजा में शुद्ध, सात्विक और घर पर बना भोग अर्पित किया जाता है. खीर का भोग तुलसी माता को अर्पित करना विशेष रूप से शुभ माना जाता है, क्योंकि खीर पवित्रता, मिठास और समृद्धि का प्रतीक है. तुलसी पूजा के दिन दूध, चावल और शक्कर से बनी खीर श्रद्धा और भक्ति के साथ अर्पित करने से घर में सुख-शांति, धन-धान्य और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. मान्यता है कि तुलसी माता को खीर का भोग लगाने से सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. तुलसी माता को खीर भोग अर्पित करना न केवल धार्मिक परंपरा है, बल्कि यह प्रेम, श्रद्धा और आस्था का सुंदर प्रतीक भी है.
तुलसी माता को खीर भोग क्यों अर्पित करें?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी माता को मीठा और सात्विक भोग अत्यंत प्रिय है. दूध से बनी खीर शुद्धता और समर्पण का प्रतीक मानी जाती है. खीर भोग अर्पित करने से घर में सुख-शांति, सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का वास होता है.
भोग के लिए बनने वाली खीर के लिए जरूरी सामग्री
⦁ फुल क्रीम दूध – 1 लीटर
⦁ चावल – ¼ कप
⦁ मिश्री या शक्कर – स्वादानुसार
⦁ इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
⦁ केसर – 6–8 धागे (वैकल्पिक)
⦁ सूखे मेवे – थोड़े से (वैकल्पिक)
⦁ तुलसी के पत्ते – पूजा हेतु
खीर बनाने का आसान तरीका
⦁ सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धोकर 30 मिनट के लिए भिगो दें.
⦁ भारी तले की कड़ाही में दूध उबालें और धीमी आंच पर पकाएं.
⦁ दूध में भीगे हुए चावल डालें और लगातार चलाते हुए पकाएं.
⦁ जब चावल पूरी तरह गल जाएं और खीर गाढ़ी हो जाए, तब मिश्री या शक्कर डालें.
⦁ इलायची पाउडर और केसर डालकर 2–3 मिनट और पकाएं.
⦁ गैस बंद कर दें और खीर को थोड़ा ठंडा होने दें.
तुलसी माता को खीर भोग अर्पित करने की विधि
⦁ साफ स्थान पर तुलसी माता की पूजा करें.
⦁ खीर को स्वच्छ कटोरी में रखें.
⦁ तुलसी माता के चरणों में खीर भोग अर्पित करें.
⦁ तुलसी के पत्ते अर्पित कर दीपक और धूप जलाएं.
⦁ भोग अर्पण के बाद आरती करें.
यह भी पढ़ें: Tulsi Mata Favorite Bhog: तुलसी माता को क्या करें भोग में अर्पित ? जानिए उनके सबसे प्रिय प्रसाद










