अपने पसंदीदा शहर चुनें

Latest Funny Jokes in Hindi: व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए हंसी के धमाकों से भरे नये जोक्स

Prabhat Khabar
3 Oct, 2025
Latest Funny Jokes in Hindi: व्हाट्सएप पर शेयर करने के लिए हंसी के धमाकों से भरे नये जोक्स

Latest Funny Jokes in Hindi : पढ़िए सबसे मजेदार लेटेस्ट फनी जोक्स जिसमें पति-पत्नी, टीचर-स्टूडेंट और संता-बंता के नए फनी जोक्स शामिल हैं. व्हाट्सएप पर शेयर करें और हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएं.

Latest Funny Jokes in Hindi: आज की फास्ट लाईफस्टाइल में लोगों के पास ना तो बात करने का टाईम होता है और ना ही हंसने और हंसाने का.हर कोई अपने काम में व्यस्त रहता है.लेकिन कभी – कभी काम के बीच में थोड़ा ब्रेक लेना भी जरुरी होता है तो ऐसे में आज हम आपके लिये लाये हैं मजेदार जोक्स का खजाना. जिन्हें व्हाट्सएप पर भेजकर आप अपने को हंसा भी सकते है और हंस भी सकते है. तो चलिये जानते हैं व्हाट्सएप पर शेयर करने वाले फनी जोक्स जो है बेहद मजेदार.

पत्नी: सुनो जी, अगर मुझे कोई भूत उठा ले जाए तो तुम क्या करोगे?
पति: इसमें मैं क्या कर सकता हूँ, अब भूत की मर्जी


पति (गुस्से में): तुमने हमेशा मुझे सिर्फ दुखी ही किया है
पत्नी: छी-छी! आप भी ना, अब क्या मैं म्यूज़िकल बैंड लाकर नाचूँ-गाऊँ?


पत्नी: शादी के पहले तो तुम मुझे रानी कहते थे, अब क्या हो गया?
पति: अब क्या… अब तो रानी लक्ष्मीबाई हो गई हो, जब देखो गुस्से की तलवार लिए खड़ी रहती हो


पति: अगर मैं मर गया तो तुम क्या करोगी?
पत्नी: शायद पागल हो जाऊंगी
पति: मतलब दूसरी शादी नहीं करोगी?
पत्नी: पागल कुछ भी कर सकता है


पत्नी: मेरी स्किन कितनी सॉफ्ट है, जरा छूकर देखो
पति: और ये जो बालों वाला तकिया मेरे बाजू में रखा है, ये क्या है?
पत्नी: (चप्पल दिखाते हुए) ये मेरी इमोशनल साइड है

पड़ोसी: यार, मुझे अपनी शादी की सालगिरह याद नहीं रहती

दोस्त: जब भी तुम खुश न रहो, समझ लेना वही दिन है

पति: तुम इतनी तेज क्यों भाग रही हो?

पत्नी: क्योंकि मैं गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं

पति: कौन सा मेडल?

पत्नी: सबसे तेज भागने वाली पत्नी का

टीचर: अगर तुम स्कूल में चॉकलेट लाओगे तो मैं तुम्हें सजा दूंगी.

बच्चा: मैम मैं तो चॉकलेट नहीं, सब्जी लाया हूं

टीचर: (कन्फ्यूज्ड) कौन सी? बच्चा: चॉकलेट की सब्जी

पति: मैं अपने कपड़े खुद धोता हूं

दोस्त: वाह! इतना ज्यादा काम

पति: नहीं बस एक बार धोने की वजह से पत्नी से बहस हो गई थी.

Also Read : Latest Funny Jokes in Hindi: 2025 के ये सबसे मजेदार चुटकुले जो हंसी से कर देंगे लोटपोट

Also Read : Jokes In Hindi: हंसी का तड़का,ऐसे हिंदी जोक्स जो बना देंगे आपका दिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store