अपने पसंदीदा शहर चुनें

Deoghar News : गोमुख गंगोत्री से जल लेकर पैदल बाबाधाम पहुंचे पुरोहिताें का भव्य स्वागत, आज बाबा का करेंगे जलार्पण

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
Deoghar News : गोमुख गंगोत्री से जल लेकर पैदल बाबाधाम पहुंचे पुरोहिताें का भव्य स्वागत, आज बाबा का करेंगे जलार्पण

देवघर के छह पुरोहितों ने विश्व कल्याण और समाज में सुख-समृद्धि की कामना के साथ गोमुख गंगोत्री से जल उठाकर 1800 किलोमीटर की बाबाधमा की पैदल यात्रा पूरी की है. देवघर पहुंचने पर डढ़वा नदी के पास ढोल- नगाड़ों के साथ इन कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया.

संवाददाता, देवघर : देवघर के छह पुरोहितों ने विश्व कल्याण और समाज में सुख-समृद्धि की कामना के साथ गोमुख गंगोत्री से जल उठाकर 1800 किलोमीटर की बाबाधमा की पैदल यात्रा पूरी की है. देवघर पहुंचने पर डढ़वा नदी के पास ढोल- नगाड़ों के साथ इन कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल मंटू झा, संजय मिश्रा और अरुणानंद झा ने फूल-माला और गुलाल-अबीर से स्वागत किया. इसके बाद सभी बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे और परिक्रमा की. रात्रि विश्राम गणेश कला मंदिर में की गयी, जबकि सुबह बाबा मंदिर में जलार्पण होगा. जानकारी हो कि इस वर्ष देवघर से तीर्थ पुरोहितों का तीन जत्था 10 अक्तूबर को उत्तराखंड के गोमुख गंगोत्री के लिए रवाना हुआ था. लगभग तीन महीने की कठिन पदयात्रा के बाद 75वें दिन छह कांवरियों का पहला जत्था देवघर पहुंचा. पुरोहित गौरव कुमार ने बताया कि यह यात्रा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए झारखंड तक लगभग 24 जिलों से गुजरती है. मार्ग में मंदिर, मठ और विद्यालयों में रात्रि विश्राम किया गया. उत्तर प्रदेश में प्रवेश के बाद सभी पुरोहितों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इस यात्रा में गौरव खवाड़े, श्रवण मिश्र, विजय पंडित, अभिषेक मिश्र, अजय झा, सागर श्रृंगारी सहित सहयोगी रंजन गोस्वामी, पंकज और रिकेश शामिल रहे. हाइलाइट्स विश्व कल्याण के लिए देवघर के छह पुरोहित ने पूरी की 1800 किमी पैदल यात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store