Merry Christmas 2025 Wishes in Hindi: कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस है. इस मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजकर पर्व मनाएं. क्रिसमस पर ग्रीटिंग कार्ड देने का भी चलन है. ग्रीटिंग कार्ड शुभकामनाओं से सजा एक शानदार नोट होता है, जो रंग बिरंगे कागज, खूबसूरत फूलों या पेंटिंग से सजा होता है. क्रिसमस सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि मासूम खुशियों, उम्मीदों और प्रेम का उत्सव है. यह दिन बच्चों के लिए सपनों जैसा होता है, जब सांता क्लॉज के आने की उम्मीद, तोहफों की खुशी और अपनों का प्यार दिल को खास बना देता है. इस क्रिसमस 2025 पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं.
Merry Christmas 2025: बच्चों का दिन, तोहफों का त्योहार
क्रिसमस आया है खुशियां लाया है,
सांता अपने संग तोहफे लाया है.
न भूलें कहना उसे शुक्रिया,
यीशु के प्रेम में सादगी अपनाया है.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: सांता लाए खुशियों का उपहार
सांता लाए आपके लिए ढेर सारा प्यार,
जिंदगी में हर दिन रहे खुशियों की बहार.
अपनों का दुलार और मुस्कान साथ हो,
आपका क्रिसमस हो सबसे शानदार.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: क्रिसमस पर मिले प्यार और सौगात
क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,
साथ हो खुशियां और अपनों का प्यार.
आने वाला साल हो सफलता से भरा,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: देवदूत बनकर आए खुशियां
देवदूत बनकर कोई आएगा,
आपकी हर दुआ को सच कर जाएगा.
क्रिसमस के इस पावन दिन,
खुशियों का खजाना दे जाएगा.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: सांता लाए नई उम्मीदें
सांता आएगा, सपनों को सजाएगा,
हर अधूरी चाह को पूरा कर जाएगा.
क्रिसमस के दिन खुशियों की सौगात,
आपके जीवन में उजाला लाएगा.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: जहां मुस्कान वहां क्रिसमस
जहां चेहरे पर मुस्कान छा जाए,
वहीं क्रिसमस की रौनक आ जाए.
दिल से दिल को जोड़ने वाला,
खुशियों का पैगाम लाए.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: सच्चे दिल से शुभकामनाएं
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं.
सिर्फ दिल से आपको,
क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं भेज रहा हूं.
Merry Christmas 2025
ये भी पढ़ें: मेरी एक्स मस का पावन संदेश, जो रिश्तों में भर दे मिठास, यहां से दे क्रिसमस 2025 की बधाई
Merry Christmas 2025: आओ भूल जाएं सारे गम
आओ भूलकर सारे गम,
दिलों में भरें एक-दूजे के लिए प्यार.
हर आने वाला दिन लाए खुशियों की बहार,
इसी दुआ के साथ मनाएं क्रिसमस का त्योहार.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: प्रभु यीशु का संदेश
इंसानों के दुख हरने को
परमपिता परमेश्वर ने
अपने प्रिय पुत्र प्रभु यीशु मसीह को
धरती पर भेजा.
Merry Christmas 2025
Merry Christmas 2025: चरनी में जन्म लेकर
चरनी में जन्म लेकर
उन्होंने प्रेम, त्याग और करुणा का
संदेश दिया.
प्रभु यीशु आपके जीवन से
दुखों का नाश करें और
खुशियों का प्रकाश फैलाएं.
Merry Christmas 2025










