Advertisement

Tulsi Pujan Diwas 2025 Exact Date: कब है तुलसी पूजन दिवस? जानें पूजा की सही तिथि, मुहूर्त और विधि

24/12/2025
Tulsi Pujan Diwas 2025 Exact Date: कब है तुलसी पूजन दिवस? जानें पूजा की सही तिथि, मुहूर्त और विधि

Tulsi Pujan Diwas 2025 Exact Date: तुलसी पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. मान्यता है कि माता तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और नकारात्मकता का नाश होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल तुलसी पूजन दिवस कब मनाया जाएगा.

Tulsi Diwas 2025 Exact Date: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है. भारत में आमतौर पर लोग इस पौधे को घर में लगाते हैं और इसकी पूजा करते हैं. यह पौधा सकारात्मकता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में शांति बनी रहती है.

इसके साथ ही तुलसी के कई औषधीय फायदे भी हैं. बुखार और सर्दी की समस्या में तुलसी को काढ़े में डालकर पीने से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. तुलसी के इन सभी गुणों को देखते हुए हर साल माता तुलसी के सम्मान में तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है.

तुलसी पूजन दिवस कब मनाया जाएगा?

  • इस साल तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर 2025 को मनाया जाएगा.
  • इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा.
  • वहीं, शाम के समय पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:30 बजे से रात 7 बजे त होगा.

तुलसी पूजा विधि

तुलसी पूजन दिवस के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद पूजा के लिए थाली तैयार करें. थाली में रोली, चंदन, कुमकुम, अक्षत, फूल, हल्दी और लाल चुनरी रखें. साथ ही एक लोटा लें और उसमें शुद्ध जल भरें.इसके बाद पूजा प्रारंभ करें.सबसे पहले लोटे का जल तुलसी माता को अर्पित करें और उन्हें नमन करें. इसके बाद तुलसी माता को चुनरी ओढ़ाएं. फिर माता को सिंदूर, अक्षत, कुमकुम, हल्दी और फूल अर्पित करें. इसके बाद धूप, बाती और दीपक जलाएं.फिर माता तुलसी के मंत्रों का जाप करें. अंत में पूजा के दौरान यदि कोई भूल-चूक हुई हो, तो उसके लिए क्षमा मांगते हुए पूजा पूर्ण करें.

यह भी पढ़ें: Tulsi Pujan Diwas 2025: संकट से पहले संकेत देती हैं तुलसी माता, जानें पूजा का महत्व और विधि

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Neha Kumari

लेखक के बारे में

Neha Kumari

Contributor

प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement