Advertisement

Nail Cutting Shubh Day: सप्ताह के सातों दिन नाखून काटने का अलग-अलग असर, सबसे शुभ दिन कौन सा

24/12/2025
Nail Cutting Shubh Day: सप्ताह के सातों दिन नाखून काटने का अलग-अलग असर, सबसे शुभ दिन कौन सा

Nail Cutting Shubh Day: धर्म और ज्योतिष के अनुसार नाखून काटने का समय और दिन हमारे जीवन पर अलग-अलग असर डालता है. सप्ताह के सातों दिन नाखून काटने के लिए शुभ-अशुभ माने गए हैं. सही दिन नाखून काटने से धन, स्वास्थ्य और भाग्य में वृद्धि होती है, जबकि गलत दिन अशुभता ला सकता है.

Nail Cutting Shubh Day: अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि रात में या कुछ खास दिनों में नाखून नहीं काटने चाहिए. इसके पीछे केवल परंपरा ही नहीं, बल्कि धर्म और ज्योतिष से जुड़ी मान्यताएं भी हैं. शास्त्रों के अनुसार, नाखून काटने का समय और दिन यदि सही हो तो व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं, वहीं गलत दिन नाखून काटने से धन हानि और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रात में नाखून काटना क्यों माना जाता है अशुभ?

धर्म और ज्योतिष के अनुसार सूर्यास्त के बाद नाखून काटना अशुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में आर्थिक तंगी आने लगती है. साथ ही, पुराने समय में रोशनी की कमी के कारण चोट लगने की आशंका भी रहती थी, इसलिए रात में नाखून काटने की मनाही की गई.

सप्ताह के दिन और नाखून काटने का असर

सप्ताह के सातों दिन नाखून काटने के अलग-अलग प्रभाव बताए गए हैं. आइए जानते हैं किस दिन नाखून काटना शुभ है और किस दिन अशुभ.

सोमवार: मन को देता है शांति

सोमवार के दिन नाखून काटना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से तमोगुण में कमी आती है और मानसिक शांति मिलती है. यह दिन भगवान शिव और चंद्रमा से जुड़ा माना जाता है.

मंगलवार: कर्ज से राहत, पर सावधानी जरूरी

मंगलवार को नाखून काटने को लेकर मतभेद हैं. मान्यता है कि इस दिन नाखून काटने से कर्ज से राहत मिल सकती है. हालांकि, हनुमान जी का व्रत रखने वालों को इस दिन नाखून काटने से बचना चाहिए.

ये भी देखें:  कैंची से करें ये उपाय, जानें घर की शांति और सुख-समृद्धि से जुड़ा खास वास्तु उपाय

बुधवार: धन और करियर में उन्नति

बुधवार नाखून काटने के लिए शुभ दिन माना गया है. इस दिन नाखून काटने से धन लाभ, व्यापार में वृद्धि और करियर में तरक्की के योग बनते हैं.

गुरुवार: सात्विकता में वृद्धि

गुरुवार को नाखून काटने से सात्विक गुण बढ़ते हैं. यह दिन गुरु ग्रह से जुड़ा होता है, इसलिए ज्ञान और सकारात्मक सोच में वृद्धि होती है.

शुक्रवार: सबसे शुभ दिन

शुक्रवार को नाखून काटना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन, सौंदर्य, समृद्धि और रिश्तों में मधुरता आती है.

शनिवार: भूलकर भी न काटें नाखून

शनिवार को नाखून काटना अशुभ माना गया है. इससे शनि देव नाराज होते हैं और कुंडली में शनि कमजोर हो सकता है. धन हानि, मानसिक तनाव और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

रविवार: आत्मविश्वास पर पड़ता है असर

रविवार को नाखून काटना भी अशुभ माना जाता है. इससे आत्मविश्वास में कमी, कार्यों में बाधा और सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. यदि आप चाहते हैं कि जीवन में सुख, समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहे, तो नाखून काटते समय दिन और समय का विशेष ध्यान रखें. खासतौर पर शुक्रवार और बुधवार को नाखून काटना शुभ फल देता है, जबकि शनिवार और रविवार को इससे बचना ही बेहतर माना गया है.

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

Shaurya Punj

Contributor

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected] और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement