अपने पसंदीदा शहर चुनें

पाकिस्तान के खिलाफ इस ‘चौंकाने वाले हीरो’ को खिलाए टीम इंडिया, अश्विन की महामुकाबले से पहले धांसू सलाह

Prabhat Khabar
14 Sep, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ इस ‘चौंकाने वाले हीरो’ को खिलाए टीम इंडिया, अश्विन की महामुकाबले से पहले धांसू सलाह

Asia Cup 2025 India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला रविवार को खेला जाएगा. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई को नौ विकेट से हराकर की, जबकि पाकिस्तान ने शुक्रवार को ओमान पर 93 रन की बड़ी जीत दर्ज की. इस महामुकाबले के लिए अश्विन ने टीम इंडिया में एक चौंकाने वाले खिलाड़ी को शामिल करने की सलाह दी है.

Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में आज 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में उतरेंगे. दोनों टीमें ग्रुप ए में अपना-अपना पहला मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. हालांकि इस महामुकाबले का दबाव दोनों ही टीमों पर बराबर का होगा. भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. वहीं मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने उम्मीद जताई है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत के लिए कोई अप्रत्याशित हीरो सामने आए. उन्होंने कहा वह हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हो सकते हैं, जिन्हें यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में जगह नहीं मिली थी.

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि चूंकि भारत के लिए सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो “चौंका” सके. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत की तरफ से कोई ज्यादा विकल्प है जो चौंकाने वाला प्रदर्शन करे. सभी ने अच्छा खेला है और टीम ऊपर से नीचे तक शानदार है. अप्रत्याशित हीरो तिलक वर्मा हो सकते हैं. क्योंकि उन्हें अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है और पता नहीं कब मिलेगा. लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वह अप्रत्याशित हीरो बेंच से आएं, यानी अर्शदीप सिंह. क्योंकि सबको लगता है कि शायद वह नहीं खेलेंगे.”

अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह. फोटो- सोशल मीडिया.

अश्विन ने भारत को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव न करने की सलाह भी दी, क्योंकि पिच में कुछ खास है. उन्होंने कहा, “भारत आक्रामक होकर खेलेगा. अभिषेक शर्मा आक्रामक रहेंगे. वह पीछे नहीं हटेंगे. पाकिस्तान ने स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. अगर वे ज्यादा अटैक करेंगे तो यह भारतीय टीम के खिलाफ उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.”

अभ्यास सत्र के दौरान अभिषेक शर्मा. फोटो- सोशल मीडिया.

100 विकेट से एक कदम दूर हैं अर्शदीप सिंह

अर्शदीप यूएई के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में नहीं खेले थे. भारत ने इस मुकाबले को नौ विकेट से जीता था. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप अपने 100वें टी20आई विकेट से सिर्फ एक कदम दूर हैं और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं. यूएई के खिलाफ मुकाबले में वह बेंच पर बैठे रहे, जहां केवल एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का साथ मिला. वहीं, अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स ने फ्रंटलाइन स्पिनर्स कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का सहयोग किया. टीम ने स्पिन-प्रधान संयोजन अपनाया और इसका फायदा मिला, जब कुलदीप ने सिर्फ सात रन देकर चार विकेट झटके.

पहलगाम हमले के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला रविवार को खेला जाएगा. भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई को नौ विकेट से हराकर की, जबकि पाकिस्तान ने शुक्रवार को ओमान पर 93 रन की बड़ी जीत दर्ज की. एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट्स में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हमेशा बेहद रोमांचक मानी जाती है, क्योंकि 2013 के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. हालांकि, इस बार इस मैच को राजनीतिक मोर्चे से भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. फैन्स की नजरें भी अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमलों के बाद होने वाले इस मैच पर टिकी हुई हैं.

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

पाकिस्तान की टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज़, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब, सलमान मिर्ज़ा, शाहीन अफरीदी, सुफ़यान मोकीम.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान के खिलाफ इस ‘चौंकाने वाले हीरो’ को खिलाए टीम इंडिया, अश्विन की महामुकाबले से पहले धांसू सलाह

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ ये इंडियन प्लेयर्स करेंगे डेब्यू, सबकी नजरें अभिषेक शर्मा पर

Video: विराट कोहली को 50 साल तक खेलना चाहिए, तालिबानी नेता अनस हक्कानी ने कही दिल की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store