Advertisement

जमीन से जुड़े मामले में अब नहीं होगी देरी, दाखिल-खारिज को लेकर बड़ा निर्देश  

25/12/2025
जमीन से जुड़े मामले में अब नहीं होगी देरी, दाखिल-खारिज को लेकर बड़ा निर्देश  
Advertisement

Bihar Bhumi Update: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल गुरुवार को भागलपुर पहुंचे. उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर भूमि सुधार, दाखिल-खारिज और राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए. 

आशुतोष कुमार/भागलपुर/बिहार: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना के प्रधान सचिव सीके अनिल गुरुवार को भागलपुर पहुंचे. उनके भागलपुर पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में चल रहे भूमि सुधार कार्यों, दाखिल-खारिज के अपडेट और राजस्व वसूली की प्रोग्रेस पर विस्तार से चर्चा हुई. 

प्रधान सचिव ने मांगी प्रोग्रेस रिपोर्ट 

प्रधान सचिव ने विभागीय योजनाओं और कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने के लिए अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बैठक के दौरान अब तक हुई प्रगति, लंबित मामलों की संख्या और उनके कारणों की भी गहन समीक्षा हुई. इसके साथ ही कार्य प्रगति रिपोर्ट (वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट) का विश्लेषण कर यह देखा जा रहा है कि तय लक्ष्यों के अनुरूप काम हो रहा है या नहीं.

लंबित मामलों पर मिला निर्देश

सीके अनिल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि से जुड़े लंबित मामलों का जल्दी और पारदर्शी तरीके से निपटारा किया जाए, ताकि आम जनता को परेशानी न हो. उन्होंने राजस्व वसूली की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया. प्रधान सचिव ने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने, जवाबदेही और जनहित को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, ताकि जिले में राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित कार्यों में और तेजी लाई जा सके. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Advertisement
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

Nishant Kumar

Contributor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement