अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: बिहार में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव बरामद, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar
20 Aug, 2025
Bihar News: बिहार में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव बरामद, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: भोजपुर के हसनबाजार थानाक्षेत्र के कातर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे बुधवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक रितिक कुमार था, जो मंगलवार से लापता था. शरीर पर जख्म के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिला में हसनबाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव के पास बुधवार को पुलिस ने रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी में पड़े एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान वार्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह के पुत्र रितिक कुमार के रूप में हुई. स्थानीय लोगों और परिवार के अनुसार, मंगलवार की सुबह रितिक घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और देर शाम पुलिस को इसकी सूचना दी.

घटनास्थल से मोबाइल फोन बरामद

पुलिस ने मंगलवार को डॉग स्क्वायड की मदद से इलाके में सघन खोजबीन की. इस दौरान रितिक का मोबाइल फोन रेलवे ट्रैक के किनारे बरामद किया गया था, जिससे पुलिस को युवक की लोकेशन का अनुमान लगा. अगले दिन झाड़ी में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया.

शव पर मिले गंभीर चोट के निशान

मौके पर जांच के दौरान मृतक के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर गंभीर जख्म पाए गए. पुलिस का कहना है कि ये चोटें हत्या की आशंका को और मजबूत करती हैं. शुरुआती जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हुई हो सकती है.

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया और पुलिस कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. आसपास के लोग और परिजन मृतक के परिवार के साथ इकट्ठा हुए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है. मृतक के पिता के बयान पर हसनबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि करेगी.

Also Read: बिहार में इन जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store