अपने पसंदीदा शहर चुनें

डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर पिकअप की टक्कर से महिला की मौत

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर पिकअप की टक्कर से महिला की मौत

डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर सोमवार की दोपहर सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रौंद दिया.

डुमरांव. डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर सोमवार की दोपहर सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रौंद दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. हादसा इतना भयावह था कि महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार दोपहर बाद मोतीसाबाद के समीप की है. स्थानीय गांव निवासी पुनछतर बिंद की 60 वर्षीय पत्नी लालती देवी पैदल सड़क पार कर रही थी. तभी डुमरांव की ओर से तेज गति में आ रहे सुधा डेयरी के पिकअप वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम और स्वजन उन्हें आनन फानन में डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर तेज रफ्तार वाहनों के बेलगाम परिचालन को लेकर नाराजगी जाहिर की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. इस संबंध में कोरानसराय थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले की विधिसम्मत जांच की जा रही है. जबकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store