अपने पसंदीदा शहर चुनें

शहर के मंदिरों में डॉ प्रेम कुमार ने परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

Prabhat Khabar
15 Nov, 2025
शहर के मंदिरों में डॉ प्रेम कुमार ने परिवार के साथ की पूजा-अर्चना

विभिन्न स्थानों पर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया, जतायी कृतज्ञता

विभिन्न स्थानों पर लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर जतायी कृतज्ञता

संवाददाता, गया जी गया शहर विधानसभा क्षेत्र से नौवीं बार निर्वाचित होने पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार को धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. शहर में मंगला गौरी मंदिर, विष्णु भगवान मंदिर, मार्कंडेय मंदिर, हनुमान मंदिर और बुढ़वा महादेव में विशेष पूजा-अर्चना की. उन्होंने गया की धरती और यहां की सांस्कृतिक विरासत को प्रणाम करते हुए जनता द्वारा दिये गये अपार प्रेम और विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया. डॉ प्रेम कुमार का शहरवासियों ने अनेक स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया. जीबी रोड, रेलवे स्टेशन, रामधनपुर, कोयरीबारी, शाहमीरतक्या सहित कई क्षेत्रों में आम लोगों, व्यापारियों, युवाओं व अन्य ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया. विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, भाजपा समेत एनडीए गठबंधन के जिला व प्रदेश स्तर के नेताओं ने मंत्री से मुलाकात कर उन्हें विधायक निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं दी. मंत्री से शहर की समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर चर्चा भी की. संवाद के क्रम में डॉ कुमार ने कहा कि यह जीत गया शहर की जनता का भरोसा और स्नेह है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद गया लौटने पर शहर के समग्र विकास के लिए एक विस्तृत रोड मैप तैयार किया जायेगा. उनका मुख्य लक्ष्य गया शहर को लंबे समय से जूझ रहे जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना है. इसके लिए पहले चरण में प्रशासनिक स्तर पर विस्तृत बैठकें आयोजित की जायेंगी. जीत पर बधाई देने वालों में मुन्नालाल पाठक, कमल बारीक, शिवकुमार भैया, टिंकू गोस्वामी, राम पुकार सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी, जदयू नेता राजू बरनवाल, संजय सेठ, मुकेश कुमार अधिवक्ता, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष विभा कुमारी, प्रदेश नेता प्रेम सागर, शंभू केसरी, विक्की शर्मा, डब्लू सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार सिन्हा, करुणा सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, देवानंद पासवान व अन्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store