अपने पसंदीदा शहर चुनें

टिकारी एनडीए प्रत्याशी पर हमला मामले में 41 नामजद, 10 आरोपित गये जेल

Prabhat Khabar
30 Oct, 2025
टिकारी एनडीए प्रत्याशी पर हमला मामले में 41 नामजद, 10 आरोपित गये जेल

विधायक के निजी सहायक के बयान पर पंचानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

विधायक के निजी सहायक के बयान पर पंचानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज

अंगरक्षकों ने आत्मसुरक्षार्थ चलायी थी गोली, विधायक सहित सात लोग हुए थे घायलप्रतिनिधि, टिकारी

हम के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक व एनडीए उम्मीदवार डॉ अनिल कुमार पर दिघौरा गांव के पास हुए जानलेवा हमला मामले में पंचानपुर थाने में 41 नामजद सहित 100-150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डॉ अनिल कुमार के निजी सहायक संजय कुमार शर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि जनसंपर्क के लिए जाने के दौरान दिघौरा गांव के समीप 100-200 की संख्या में रहे लोगों ने हमला बोल दिया. विधायक को घेर लिया जिसके बाद अंगरक्षकों ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग कर विधायक को घेरे से बाहर निकाला. पंचानपुर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व विधायक को सुरक्षा घेरे में रखा. घटना में विधायक के अलावा सात लोग घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल टिकारी में किया गया. पुलिस द्वारा देर रात कार्रवाई करते हुए 10 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

प्रत्याशी प्रचार कार्यक्रम की पहले में दें जानकारी

विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुंदन ने कहा कि प्रत्याशी प्रचार अभियान की जानकारी पहले से मुहैया कराये. ताकि स्थानीय थाने की पुलिस भी एरिया पर उस दौरान नजर बनाये रखें. उन्होंने कहा कि व्यवधान करने वाले को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जायेगा. श्री कुंदन ने कहा कि टिकारी व कोंच के कई इलाकों को चिह्नित किया गया है. चिह्नित किये गये इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी तरह की सूचना हो, तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को अवगत कराये. सूचना का सत्यापन कराते हुए कार्रवाई की जायेगी. आरओ ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े किसी भी मामले की शिकायत सी-विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.

क्या कहते हैं डीएसपी

डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किया गया है. 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store