अपने पसंदीदा शहर चुनें

चुनाव प्रचार समाप्त, अब डीएम की नजर साइलेंस अवधि पर

Prabhat Khabar
9 Nov, 2025
चुनाव प्रचार समाप्त, अब डीएम की नजर साइलेंस अवधि पर

होटलों व गेस्ट हाउसों की ली जायेगी तलाशी

होटलों व गेस्ट हाउसों की ली जायेगी तलाशी मुख्य संवाददाता, गया जी. समाहरणालय में रविवार की देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया है. अब जिला प्रशासन की नजर साइलेंस अवधि पर है. अब गया जी शहर समेत विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में स्थित होटलों व गेस्ट हाउसों की तलाशी ली जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई ऐसा व्यक्ति होटलों में नहीं ठहरा है, जो इस इलाके के वोटर नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रेसवार्ता समाप्त होने के बाद फ्लैग मार्च निकला जायेगा और सभी होटलों व गेस्ट हाउसों की तलाशी ली जायेगी. साइलेंस अवधि के दौरान ऑनलाइन प्रचार व सोशल मीडिया पोस्ट पर राजनैतिक प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीएम ने बताया कि वोटिंग के दिन एक प्रत्याशी को तीन वाहनों की अनुमति दी गयी है. प्रत्याशी के लिए एक वाहन, संबंधित इलेक्शन एजेंट के लिए एक वाहन व संबंधित कार्यकर्ता को लेकर एक वाहन की अनुमति दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store