अपने पसंदीदा शहर चुनें

मतदान केंद्रों पर वोट चोरी को रोकेे : राहुल गांधी

Prabhat Khabar
4 Nov, 2025
मतदान केंद्रों पर वोट चोरी को रोकेे : राहुल गांधी

राहुल गांधी का गया में हमला बोले- बिहार के युवा ने अगर वोट चोरी रोक दी, तो महागठबंधन की ‘स्वीप’ तय

राहुल गांधी का गया में हमला बोले- बिहार के युवा ने अगर वोट चोरी रोक दी, तो महागठबंधन की ‘स्वीप’ तय

फोटो- गया मानपुर- 03- कार्यक्रम को संबंधित करते राहुल गांधी व मंचासीन लोग.

फोटो- गया मानपुर- 04- चुनावी जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी. प्रतिनिधि, मानपुर/वजीरगंज वजीरगंज विधानसभा के भिंडस मैदान में मंगलवार को महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. मंच से उन्होंने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बिहार का युवा वोट चोरी रोक ले, तो मैं गारंटी देता हूं, यहां महागठबंधन की स्वीप हो जायेगी. राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत जनता से संवाद से की. आपका मूड कैसा है. भीड़ ने जबरदस्त शोर में जवाब दिया, तो उन्होंने मुस्कराकर कहा, ठीक से सुनाई नहीं दिया, जोश तो दिखाइये. इसके बाद मैदान में महागठबंधन के समर्थन में नारे गूंज उठे. उन्होंने कहा कि देश में आज बिहारी मजदूरों का अपमान हो रहा है. सड़क, पुल, इमारत सब जगह बिहार का नौजवान मेहनत कर रहा है, लेकिन उसे न रोजगार मिला, न सम्मान. उन्होंने सवाल किया कि क्या आप मजदूर बनना चाहते हैं? क्या सड़क पर सोना ही आपका सपना है. इसके बाद राहुल ने अंबानी-अदानी पर भी वार किया और कहा कि आपका डेटा, आपकी रोटी. सब बिक चुका है. ये लोग अरबों कमा रहे हैं और बिहार का युवा बेरोजगार घूम रहा है. आप बताएं कि आपको रील चाहिए या रोजगार. उन्होंने कहा कि कभी नालंदा यूनिवर्सिटी विश्व की शान हुआ करती थी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी फिर से नालंदा में बनेगी. राहुल गांधी ने पेपर लीक से लेकर अस्पतालों की बदहाली को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. बोले कि यहां जंगलराज की बात करने वाले बताएं, दिल्ली में जो संविधान पर हमला हो रहा है, वो क्या है. असल जंगलराज तो वहीं है, जहां वोट चोरी कर सत्ता में बने हैं. भीड़ की ओर संविधान की प्रति उठाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी और नीतीश जी सुन लीजिए. बिहार के युवा इस बार वोट चोरी नहीं होने देंगे. गांव-गांव जाकर पहरा देंगे. अंत में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को मंच पर बुलाकर कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक सीट की नहीं, यह बिहार की अस्मिता की लड़ाई है. इस दौरान मंच पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल, कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरु, गश शहर से प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव, कांग्रेस युवा नेता डॉ शशि शेखर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह, सतीश सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store