अपने पसंदीदा शहर चुनें

सोमवार की देर रात झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई राख

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
सोमवार की देर रात झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई राख

चेहराकलां. प्रखंड क्षेत्र के मंसूरपुर हलैया गांव निवासी संजय राय के झोपड़ीनुमा घर में सोमवार को देर रात घर के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गयी.

चेहराकलां.

प्रखंड क्षेत्र के मंसूरपुर हलैया गांव निवासी संजय राय के झोपड़ीनुमा घर में सोमवार को देर रात घर के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका. परिजनों के द्बारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने जुटकर आग पर काबू पाया. जब तक लोग जुटें तब तक संजय राय के झोपड़ीनुमा घर में रखेी सामग्री जलकर खाक हो गयी. चावल, गेहूं, धान, बिछावन, चौकी व बर्तन एवं बीस हजार रुपये समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से अन्य घर जलने से बचा लिया गया. आगजनी की घटना को लेकर पीड़ित संजय राय की पत्नी संगीता देवी ने अंचलाधिकारी एवं कटहरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि पति संजय राय उड़ीसा में रहकर मजदूरी करते हैं. जिनके भेजे हुए पैसे से घर का खर्चा चलता है. आवेदिका संगीता देवी ने अंचलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store