अपने पसंदीदा शहर चुनें

ग्रामीणों ने बांस-बल्लों से घेरा जर्जर सड़क को

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
ग्रामीणों ने बांस-बल्लों से घेरा जर्जर सड़क को

लालगंज. नगर परिषद क्षेत्र के रेपुरा चौक से प्रखंड कार्यालय होते हुए लालगंज बाजार के गांधी चौक जाने वाली जर्जर मुख्य सड़क को मंगलवार को मदरसा के पास बॉस व करकट डालकर ग्रामीणों ने बंद कर दिया.

लालगंज. नगर परिषद क्षेत्र के रेपुरा चौक से प्रखंड कार्यालय होते हुए लालगंज बाजार के गांधी चौक जाने वाली जर्जर मुख्य सड़क को मंगलवार को मदरसा के पास बॉस व करकट डालकर ग्रामीणों ने बंद कर दिया. इससे ब्लाॅक, अंचल एवं अन्य कार्यों से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहां से ब्लाॅक व अंचल के अधिकारी समेत लालगंज पुलिस की गाड़ी भी वापस हो गयी. मालूम हो कि उक्त सड़क पर मस्जिद के पास महीनों से नाला का गंदा पानी बह रहा है. जो सड़क के गड्ढे वाली भाग में जमकर दुर्गंध फैला रही है और सड़क की स्थिति खतरनाक व बद से बदतर बनी हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि प्रखंड व अंचल के कई वरीय पदाधिकारी प्रतिदिन इसी सड़क से होकर आवागमन करते हैं, परंतु वे चारपहिया वाहन से गुजरते हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी किसी वरीय अधिकारी के आगमन की सूचना मिलती है, तब नगर परिषद द्वारा मशीन लगाकर अस्थायी रूप से पानी निकाल दिया जाता है. अधिकारी के चले जाने के बाद स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना काफी संख्या में लोग पैदल, साइकिल और मोटरसाइकिल से गुजरते हैं. जलजमाव और गड्ढों के कारण कई बार साइकिल व मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी आयी हैं. स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा रोष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store