Advertisement

बारसोई नगर पंचायत जल्द होगा अतिक्रमण मुक्त

08/12/2025
बारसोई नगर पंचायत जल्द होगा अतिक्रमण मुक्त
Advertisement

बारसोई नगर पंचायत जल्द होगा अतिक्रमण मुक्त

अतिक्रमण हटाये जाने से लोगों को मिलेगी राहत: एसडीएम बारसोई नगर पंचायत बारसोई को अतिक्रमण मुक्त बनाने व लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को एसडीएम आकांक्षा आनंद की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, ऑटो चालक संघ अध्यक्ष शिव कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे. एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि नगर क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान फैलाने तथा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों द्वारा अनियमित रूप से वाहन खड़ा करने से लगातार जाम की स्थिति बनती है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने नपं कार्यपालक को शीघ्र वैकल्पिक ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड चिह्नित करने का निर्देश दिया. साथ ही चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब सड़क पर वाहन खड़ा मिला तो कार्रवाई तय है. बैठक के बाद एसडीएम के निर्देश पर नपं कार्यपालक रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, उपमुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों की टीम ने शहीद शुभम सिंह चौक, मस्जिद चौक व बारसोई बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानदारों को सड़क पर दुकान नहीं फैलाने की सख्त हिदायत दी. नियम तोड़ने वालों पर 5 हजार से 15 हजार रुपये तक अर्थदंड लगाने की चेतावनी दी गयी. एसडीएम ने कहा कि अभियान जल्द ही शुरू किया जायेगा. नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त बनाकर आमलोगों को सुगम यातायात उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. निरीक्षण दल में वार्ड पार्षद दीपक दास, धर्मेंद्र सिंह, राजेश पासवान, दुलाल साहा, तिलक साहा, सलमान, अरमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
RAJKISHOR K

लेखक के बारे में

RAJKISHOR K

Contributor

RAJKISHOR K is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement