अपने पसंदीदा शहर चुनें

कस्तूरबा विद्यालय की 67 छात्राओं को लगायी गयी एचपीवी वैक्सीन

Prabhat Khabar
12 Jul, 2025
कस्तूरबा विद्यालय की 67 छात्राओं को लगायी गयी एचपीवी वैक्सीन

NAWADA NEWS.मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मध्य विद्यालय रोह में छात्राओं का एचपीवी टीकाकरण किया गया.

प्रतिनिधि, रोह.

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मध्य विद्यालय रोह में छात्राओं का एचपीवी टीकाकरण किया गया. यह टीका बच्चेदानी के मुंह के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) से बचाव के लिए लगाया गया. रोह पीएचसी प्रभारी डॉ राम प्रवेश प्रसाद कहा कि एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव का एक सुरक्षित और प्रभावशाली उपाय है. जिसे सरकार द्वारा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 09 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की छात्राओं को यह टीका दिया जा रहा है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 67 छात्राओं को वैक्सीन लगायी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि महिलाओं के गर्भाशय की कैंसर से बचाव के लिए यह वैक्सीन दी जाती है. देखा जा रहा है कि महिलाओं में गर्भाशय की कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है. सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन तैयार करवाया. जिसे अब छात्राओं को लगाया जा रहा है. इससे महिलाओं में कैंसर की समस्या का अंत हो सकेगा. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस वैक्सीन को निश्चित रूप से अपनी बच्चियों को लगवाएं. जिससे कि इस भयानक बीमारी से उसकी रक्षा हो सके. शिविर में स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम उत्तम चंद्रा, लिपिक भीम कुमार, एएनएम बिंदु कुमारी, रूबी कुमारी, नविता कुमारी, मध्य विद्यालय रोह के प्रधानाध्यापक जमशेद मेहंदी काजमी, यूनिसेफ के बीएमसी विद्यासागर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store