अपने पसंदीदा शहर चुनें

Flight Ticket: छठ के बाद हवाई किराए में जबरदस्त उछाल, जानिए किन रूटों पर महंगे हुए टिकट

Prabhat Khabar
30 Oct, 2025
Flight Ticket: छठ के बाद हवाई किराए में जबरदस्त उछाल, जानिए किन रूटों पर महंगे हुए टिकट

Flight Ticket: छठ महापर्व के बाद कार्यस्थल पर लौटने वालों की संख्या बढ़ने से हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों में भी सीटें फुल चल रही हैं. इस कारण यत्रियों के सफर करने में परेशानी हो रही है.

Flight Ticket: छठ महापर्व का समापन होने के बाद अब पर्व को मनाने अपने घर आए लोगों का वापस काम पर लौटना शुरू हो गया है. कार्यस्थल पर लौटने वालों की संख्या बढ़ने से हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों में भी सीटें फुल चल रही हैं. इस कारण यत्रियों का सफर करना मुश्किल हो रहा है.

3 नवंबर तक बढ़ा किराया

मिली जानकारी के अनुसार, पटना से विभिन्न महानगरों के लिए उड़ानों के किराए में कई गुना वृद्धि हो चुकी है. अभी स्थिति ऐसी है कि 3 नवंबर तक अधिकांश रूटों पर किराया सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना से भी ज्यादा हो गया है.

पटना से मुंबई का किराया 13 हजार रुपये

बता दें कि इन दिनों पटना से दिल्ली का विमान किराया 9 हजार रुपये से भी ज्यादा पहुंच गया है. वहीं, पटना से मुंबई जाने के लिए 13 हजार रुपये से भी ज्यादा का भुगतान करना पड़ रहा है.

कितना है किराया

वहीं, पटना से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट का किराया 11 हजार रुपये से ज्यादा है. जबकि, पटना से चंडीगढ़ का किराया 14 हजार रुपये से ज्यादा है. वहीं, पुणे का किराया 15 हजार रुपये से अधिक जबकि अहमदाबाद का किराया 10 हजार रुपये से भी अधिक हो गया है.

अभी राहत की संभावना नहीं

एयरलाइंस कंपनियों के मुताबिक, छठ महापर्व के बाद यात्रियों की बढ़ती भीड़की वजह से किराए में यह बढ़ोतरी हुई है. सिर्फ यही नहीं अगले कुछ दिनों तक टिकट दरों में राहत मिलने की संभावना बहुत कम है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले बुकिंग का सुझाव

यात्रियों की सहायता के लिए यह सुझाव दिया गया है कि जो लोग यात्रा की योजना बना रहे हैं, वह पहले से ही बुकिंग कर लें ताकि अत्यधिक किराए से राहत मिल सके.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store