अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

उपराष्ट्रपति के चुनावी प्रक्रिया पर उठाया सवाल 

\n\n\n\n

इस दौरान तेजस्वी ने उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अचानक चुनाव कराए जाने के पीछे गहरी साजिश की बू आती है. तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विपक्ष को सिर्फ एक ट्वीट से उनकी खराब तबीयत की जानकारी मिली.

\n\n\n\n

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

\n\n\n\n

तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि सुदर्शन रेड्डी सदन को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे. आज की जरूरत है कि देश को ऐसा उपराष्ट्रपति मिले जो सबको साथ लेकर चल सके और संविधान की रक्षा कर सके.” उन्होंने रेड्डी की उम्मीदवारी को विपक्ष की ओर से सर्वसम्मति का फैसला बताया.

\n\n\n\n

Also read: मारपीट का ये वीडियो देख चौंक जाएंगे आप! भाजपा के बिहार बंद के दौरान जमकर चले लात-घूंसे 

\n\n\n\n

क्या जवाब देगी सरकार ? 

\n\n\n\n

RJD नेता का यह बयान न केवल विपक्षी राजनीति को नई धार देता है, बल्कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक नए विवाद को भी जन्म देता है. अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इन आरोपों का क्या जवाब देती है और चुनावी माहौल किस दिशा में जाता है.

\n"}

जगदीप धनखड़ की सेहत और राजनीतिक मौजूदगी पर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा सवाल 

Prabhat Khabar
4 Sep, 2025
जगदीप धनखड़ की सेहत और राजनीतिक मौजूदगी पर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा सवाल 

राजद नेता Tejashwi Yadav ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने बी. सुदर्शन रेड्डी को सर्वसम्मति उम्मीदवार बताते हुए विश्वास जताया कि वे संविधान की रक्षा करेंगे. साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए कि देश को उनकी वास्तविक स्थिति नहीं बताई जा रही.

Tejashwi Yadav on Jagdeep Dhankar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं हैं और उनकी निष्ठा संविधान और लोकतंत्र की रक्षा में है. तेजस्वी ने दावा किया कि विपक्षी दलों के सभी सांसद रेड्डी का समर्थन करेंगे.

तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप 

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, “धनखड़ जी की वास्तविक स्थिति के बारे में देश को बताया जाना चाहिए. सच्चाई केवल तीन लोगों को पता है. दो गुजरात से और एक धनखड़ साहब को. देश यह जानना चाहता है कि आखिर उपराष्ट्रपति कहां हैं और क्या उन्हें नजरबंद किया गया है?”

उपराष्ट्रपति के चुनावी प्रक्रिया पर उठाया सवाल 

इस दौरान तेजस्वी ने उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अचानक चुनाव कराए जाने के पीछे गहरी साजिश की बू आती है. तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत को लेकर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विपक्ष को सिर्फ एक ट्वीट से उनकी खराब तबीयत की जानकारी मिली.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि सुदर्शन रेड्डी सदन को बेहतर ढंग से संचालित करेंगे. आज की जरूरत है कि देश को ऐसा उपराष्ट्रपति मिले जो सबको साथ लेकर चल सके और संविधान की रक्षा कर सके.” उन्होंने रेड्डी की उम्मीदवारी को विपक्ष की ओर से सर्वसम्मति का फैसला बताया.

Also read: मारपीट का ये वीडियो देख चौंक जाएंगे आप! भाजपा के बिहार बंद के दौरान जमकर चले लात-घूंसे 

क्या जवाब देगी सरकार ? 

RJD नेता का यह बयान न केवल विपक्षी राजनीति को नई धार देता है, बल्कि उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक नए विवाद को भी जन्म देता है. अब देखना होगा कि केंद्र सरकार इन आरोपों का क्या जवाब देती है और चुनावी माहौल किस दिशा में जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store