अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार के इस जिले की बदलेगी सूरत, 106 योजनाओं को मिली मंजूरी, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं…

Prabhat Khabar
28 Jul, 2025
बिहार के इस जिले की बदलेगी सूरत, 106 योजनाओं को मिली मंजूरी, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं…

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के लिए 106 योजनाओं की मंजूरी मिल गई है. जिले के शहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगभग 59 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 106 योजनाओं की स्वीकृति मिली.

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले को 106 योजनाओं की सौगात मिली है. जिले के शहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगभग 59 करोड़ 38 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिले के सभी 11 नगर निकायों के लिए यह खास पहल मानी जा रही है.

बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

जानकारी के मुताबिक, जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई, जिसमें 106 योजनाओं पर मुहर लगाई गई. इस दौरान बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. इन योजनाओं में गली-मोहल्लों की मरम्मत, नालियों का सुधार और निर्माण, पीसीसी सड़क का निर्माण जैसे कई अन्य काम लोगों की सुविधाओं के लिए शामिल हैं. वहीं, बुडको को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. जिसके बाद जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी.

सासाराम नगर निगम क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा योजनाएं

जिले के विभिन्न इलाकों जैसे कि, डेयरी में 7, बिक्रमगंज में 5, नोखा में 3, कोचस में 5, नासरीगंज में 5, कोआथ में 3, चेनारी में 13, काराकाट में 4, दिनारा में 16 और रोहतास नगर पंचायत से जुड़ी 9 योजनाओं को मंजूरी दी गई. बताया गया कि शहरी इलाकों में लोगों की जरूरतों को देखते हुए ही सभी योजनाएं तैयार की गई है. जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा सासाराम नगर निगम क्षेत्र के लिए 30 योजनाओं की मंजूरी दी गई है.

Also Read: बिहार के इनामी अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, मारा गया ‘हम पार्टी’ के नेता की हत्या का आरोपी डब्लू यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store