अपने पसंदीदा शहर चुनें

Tourist Place In Bihar: कश्मीर वाले शिकारे और हाउसबोट का मजा बिहार में, वादियों में ले सकेंगे रोमांच और सुकून का आनंद

Prabhat Khabar
24 Aug, 2025
Tourist Place In Bihar: कश्मीर वाले शिकारे और हाउसबोट का मजा बिहार में, वादियों में ले सकेंगे रोमांच और सुकून का आनंद

Tourist Place In Bihar: बिहार में अब लोग कश्मीर जैसा मजा ले सकेंगे. खूबसूरत वादियां, रोमांच, सुकून, शिकारे का आनंद और हाउसबोट का मजा अब बिहार के रोहतास में मिलेगा. यहां के करमचट डैम को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जा रहा है.

Tourist Place In Bihar: बारिश का समय और खूबसूरत वादियों के बीच शांत और सुकून के पल बिताना किसे पसंद नहीं होता है. ऐसा आनंद पाने के लिए बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, रोहतास जिले में करमचट डैम को बेहद शानदार तरीके से पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जा रहा है. इससे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा.

शिकारे और हाउसबोट का मजा

ऐसे में अब कश्मीर जैसा मजा बिहार में ही ले सकेंगे. करमचट डैम घूमने आने वाले पर्यटक शिकारे और हाउसबोट का मजा ले पायेंगे. यहां जाने पर पर्यटकों को कश्मीर वाली ही फीलिंग आयेगी. रोहतास में तो कड़कड़ाती ठंड और लंबी सफर करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. रोहतास की खूबसूरत वादियों में पर्यटक रोमांच और सुकून का आनंद ले सकेंगे.

चारो तरफ हरियाली और झरनों का नजारा

करमचट डैम में पर्यटकों को मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो, पर्यटक यहां पानी की लहरों के बीच हाउसबोट यात्रा का मजा ले सकते हैं. यहां की चारो तरफ हरियाली और झरनों का नजारा लोगों को खूब आकर्षित करता है. शाम के वक्त ठंडी हवाएं लोगों को जन्नत वाली फीलिंग दिलाती है. यहां आने वाले पर्यटक कैमरे में पलों को कैद जरूर करते हैं.

होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

यहां की व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि फिलहाल हाउसबोट का ट्रायल चल रहा है और जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इन हाउसबोट को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसमें होटल जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेगी. एयर कंडीशन कमरे, मॉडर्न बाथरूम, किचन और बैठने-ठहरने की आरामदायक व्यवस्था होगी. इस हाउसबोट में 8 से 10 लोग आसानी से रह सकते हैं. साथ ही नेचर की खूबसूरती के बीच खाने-पीने का मजा ले सकते हैं.

रोहतास में पर्यटन को बढ़ावा

इन सुविधाओं के डेवलप होने से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. रोहतास की खूबसूरती पहले से ही लोगों को आकर्षित करती है और हाउसबोट की फैसिलिटी मिलने से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकेगा. इलाके की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो सकेगी. मालूम हो करमचट डैम में पहले से ही लोग यहां की खूबसूरती का आनंद लेने पहुंचते हैं. लेकिन, इसे डेवलप करने से पर्यटकों को खास अनुभव मिल सकेगा.

Also Read: Kal Ka Mausam: 25 अगस्त को पूरे बिहार में रहेगा अलर्ट, इन जिलों में भयंकर बारिश की IMD ने जारी की चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store