छपरा. पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव में शिक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गयी है. उक्त गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुमन कुमार, पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र राय, निवासी खिगहीं, थाना डोरीगंज के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 नवंबर 2025 को खरीका गांव में एक शिक्षक की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में पहलेजा थाना कांड संख्या 130/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक मुख्य आरोपी सहित कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर दिनांक 24 दिसंबर को छापामारी कर अप्राथमिकी अभियुक्त सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने मुख्य आरोपी साहिल कुमार उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की. अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को गंडक नदी से बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





