Advertisement

प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध से निबटने का दिया गया प्रशिक्षण

24/12/2025
प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध से निबटने का दिया गया प्रशिक्षण
Advertisement

बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से बुधवार को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र छपरा में प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए विशेष साइबर अवेयरनेस सत्र का आयोजन किया गया.

छपरा. बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के उद्देश्य से बुधवार को बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र छपरा में प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए विशेष साइबर अवेयरनेस सत्र का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना चंद्रभूषण ने किया. प्रशिक्षण के दौरान डीएसपी साइबर ने प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध के बदलते स्वरूप, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध, बैंकिंग व डिजिटल भुगतान से जुड़े साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अपराधी तकनीक का गलत उपयोग कर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में पुलिस की भूमिका और भी जिम्मेदार हो जाती है. डीएसपी साइबर ने साइबर सुरक्षा,सतर्कता, तकनीकी ज्ञान और त्वरित कार्रवाई के महत्व पर विशेष जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षु सिपाहियों को न केवल साइबर अपराधों की पहचान करनी होगी, बल्कि आम जनता को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा. उन्होंने साइबर अपराध की रोकथाम, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और अनुसंधान के दौरान अपनायी जाने वाली सावधानियों पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात संतोष कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर रहमान दानिश सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षक व बड़ी संख्या में प्रशिक्षु सिपाही उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
ALOK KUMAR

लेखक के बारे में

ALOK KUMAR

Contributor

ALOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement