Advertisement

मां अंबिका भवानी मंदिर के बाहरी परिसर में आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर राख

24/12/2025
मां अंबिका भवानी मंदिर के बाहरी परिसर में आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर राख
Advertisement

प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में बुधवार की अहले सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी.

दिघवारा. प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर परिसर में बुधवार की अहले सुबह उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मंदिर के समीप स्थित दुकानों में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई दुकानें इसकी चपेट में आ गयीं. इस अगलगी की घटना में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयीं, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे मंदिर के दक्षिणी छोर पर जमा कचरे में लगी आग से उठी चिंगारी हवा के साथ आसपास की दुकानों तक पहुंच गयी. कुछ ही देर में आग की विकराल लपटें कई अन्य दुकानों में फैल गयीं, जिससे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गयी. शोर सुनकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना दिघवारा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बीडीओ अमरनाथ, सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा, न्यास समिति के सचिव प्रतिनिधि रितेश तिवारी समेत कई पुजारी मंदिर परिसर पहुंचे. इसी बीच दिघवारा, दरियापुर, अवतारनगर थाना क्षेत्र के साथ-साथ छपरा, सोनपुर व रेल पहिया कारखाना बेला से दमकल वाहनों को बुलाया गया. ग्रामीणों, पुजारियों, दुकानदारों और दमकल कर्मियों के संयुक्त प्रयास से करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. गौरतलब हो कि आग की चपेट में आई सभी दुकानें मंदिर के मुख्य द्वार से गंगा घाट जाने वाले मार्ग पर स्थित थीं. इन दुकानों में प्रसाद, पूजन सामग्री, खिलौने एवं सौंदर्य प्रसाधन की वस्तुएं बिकती थीं. दुकानों के जलने से दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बुधवार की सुबह पीड़ित दुकानदार काफी हताश नजर आये और सरकारी सहायता का इंतजार करते दिखे.

एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया जायजा, किया कैंप

घटना की सूचना स्थानीय विधायक विनय कुमार सिंह ने जिले के वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद सोनपुर की एसडीओ स्निग्धा नेहा और एसडीपीओ प्रीतेश कुमार मौके पर पहुंचे और अगलगी की स्थिति का जायजा लिया. आग पर पूरी तरह नियंत्रण होने तक दोनों वरीय पदाधिकारी मंदिर परिसर में कैंप करते रहे. समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने से प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.ग्रामीणों की तत्परता से टली बड़ी तबाही

अगलगी की जानकारी मिलते ही मंदिर के आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. कई घरों के पानी के मोटर खोल दिये गये, तो कई लोग बाल्टी और बालू के सहारे आग बुझाने में जुट गये. दुकानों में रखे छोटे-छोटे सिलिंडरों के फटने से आग और विकराल हो गयी थी, जिससे स्थिति और भयावह हो गयी. यदि दमकल वाहनों के पहुंचने में थोड़ी भी देरी होती, तो मंदिर के चारों ओर सघन बस्ती होने के कारण सैकड़ों घर आग की चपेट में आ सकते थे.

क्या कहते हैं विधायक

प्रशासन और स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. देरी होने पर बड़ा नुकसान होता. अग्निपीड़ित दुकानदारों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने के प्रयास में लगा हुआ हूं.

विनय कुमार सिंहविधायक, सोनपुर

क्या कहते हैं सीओ

मंदिर के पास जो दुकानें जली है, उसके दुकानदारों की सूची बनायी जा रही है. सूची बनते ही अग्निपीड़ित दुकानदारों को सरकारी नियमानुसार राहत दिलवाने की हरसंभव कोशिश की जायेगी.मिट्ठू प्रसाद

सीओ, दिघवारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Advertisement
ALOK KUMAR

लेखक के बारे में

ALOK KUMAR

Contributor

ALOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement