कुजू. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, व्यावहारिक ज्ञान एवं अनुभवात्मक सीख को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रूट्स माउंट एमइओ स्कूल द्वारा दिसंबर माह में विभिन्न कक्षाओं के लिए चरणबद्ध शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. यह पहल शिक्षा को कक्षा की चहारदीवारी से बाहर ले जाकर प्रकृति, इतिहास, विज्ञान एवं संस्कृति से जोड़ने की दिशा में सराहनीय रही. बीते 6 दिसंबर 2025 को नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों को रांची मछली घर (एक्वेरियम) का भ्रमण कराया गया. यहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी मछलियों को देखा तथा जलीय जीवों के जीवन चक्र के बारे में जानकारी प्राप्त की. यह भ्रमण बच्चों के लिए अत्यंत रोमांचक एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ. इसी क्रम में 20 दिसंबर 2025 को कक्षा 3, 4 एवं 5 के विद्यार्थियों को राज्य संग्रहालय, रांची का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. संग्रहालय में विद्यार्थियों ने झारखंड के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, जनजातीय जीवनशैली, कला एवं पुरातात्विक धरोहरों का अवलोकन किया. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के बौद्धिक, सामाजिक, नैतिक एवं पर्यावरणीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार आयोजित किये जाते रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





