अपने पसंदीदा शहर चुनें

Yellow Alert: झारखंड के 4 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी

Prabhat Khabar
3 Oct, 2025
Yellow Alert: झारखंड के 4 जिलों में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी

Yellow Alert: झारखंड के 4 जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर हल्के से मध्यम गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान आंधी भी चल सकती है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने खराब मौसम के लिए एक लाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें लोगों से कहा गया है कि अगर बहुत जरूरी न हो, तो अपने घर से बाहर न निकलें.

Yellow Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के 4 जिलों के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी की है. चेतावनी कोड पीला है. यानी येलो अलर्ट (Yellow Alert). तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि गढ़वा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में अगले 3 घंटे में आंधी के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना है.

मौसम विभाग की तात्कालिक चेतावनी.

30-40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इसके साथ ही यह भी कहा है कि कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इन 4 जिलों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा हो सकती है. इसलिए लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा गया है. लोगों को सलाह दी गयी है कि जरूरी काम न हो, तो घर से बाहर न निकलें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसानों को खेत न पर जाने की सलाह

मौसम केंद्र की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सुरक्षित स्थानों में शरण लें. सतर्क और सावधान रहें. अगर खराब मौसम में फंस गये हैं, तो पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के आसपास कतई न रहें. किसानों को सलाह दी गयी है कि वे खराब मौसम के दौरान खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की 7 राजनीतिक दलों के खिलाफ एक्शन में चुनाव आयोग, जारी किया नोटिस

बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 2 गिरफ्तार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट

ओडिशा के तट से गुजरा डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store