Rourkela News :
ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने हथियार का अवैध कारोबार करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी पिस्तौल, कारतूस व एक बाइक जब्त किया है. आरोपी झारखंड से अवैध हथियार लाकर राउरकेला व सुंदरगढ़ में बेचा करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट चालान किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 11 बजे ब्राह्मणी तरंग पुलिस को बजरंग नाम के एक व्यक्ति द्वारा अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के बारे में जानकारी मिली, जो अपने ग्राहकों को अवैध हथियार बेच रहा था. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना के एसआइ संग्राम केसरी, एएसआइ बीके नायक, सीआई हवलदार सुशांत बेहरा और आेएपीएफ जवान विमल टोप्पो ने छापेमारी शुरू की. वहीं, हथियार बिक्री काे लेकर पुष्टि करने के लिए बुरुटोला इलाके में गये और लगभग 2.55 बजे उन्होंने देखा कि एक लड़का पल्सर मोटरसाइकिल पर बुरुटोला तालाब की तरफ से आ रहा था. थोड़ी दूरी पर वे उसे पकड़ने में कामयाब हो गये. तुरंत उन्होंने गवाहों की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान बजरंग उर्फ प्रद्युम सिंह (22) के पास से देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस मिली. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी शॉ मिल के लोटस गांव का मूल निवासी है तथा वर्तमान बुरुटोला में मुकेश मालाकार के यहां किराये के मकान में रहता है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह झारखंड से हथियार और कारतूस खरीदता है और राउरकेला और सुंदरगढ़ के अलग-अलग ग्राहकों को बेचता है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर रविवार को काेर्ट चालान किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





