Advertisement

2026 से पहले फोन को दीजिए क्लीन स्टार्ट, फॉलो करें डिजिटल रूटीन

25/12/2025
2026 से पहले फोन को दीजिए क्लीन स्टार्ट, फॉलो करें डिजिटल रूटीन
Advertisement

Digital Hygiene: 2026 से पहले अपने फोन को दीजिए क्लीन स्टार्ट. डिजिटल हाइजीन अपनाइए और नोटिफिकेशन, ऐप्स, सोशल मीडिया और डेटा को व्यवस्थित कर नयी डिजिटल आदतें बनाइए

Digital Hygiene: हम घर की सफाई करते हैं, कपड़ों की अलमारी व्यवस्थित करते हैं और लाइफस्टाइल को नया रूप देते हैं. लेकिन जिस डिवाइस को हर पल साथ रखते हैं- मोबाइल फोन, उसकी सफाई अक्सर भूल जाते हैं. यही है डिजिटल हाइजीन, यानी अपने डिजिटल जीवन को ऑर्गनाइज्ड और सिस्टमैटिक बनाने की आदत. 2026 आने ही वाला है, ऐसे में अब समय है कि फोन को डिटॉक्स कर नयी शुरुआत दी जाए.

नोटिफिकेशन का नशा छोड़ें

हर छोटी-बड़ी ऐप का नोटिफिकेशन ध्यान भटकाता है.सेटिंग्स में जाकर केवल जरूरी अलर्ट चालू रखें. इससे दिमाग हल्का रहेगा और स्क्रीन टाइम घटेगा.

ऐप्स की सफाई करें

फोन में भरे पड़े पुराने गेम्स, डुप्लीकेट फोटो एडिटर्स और बेकार शॉपिंग ऐप्सहटाइए. जितना कम ऐप्स, उतना तेज फोन और उतना ही कम डिजिटल शोर.

सोशल मीडिया पर ब्रेक लें

हर स्क्रॉलिंग आदत को कंट्रोल करना जरूरी है. टाइम लिमिट सेट करें या कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाइए. यह मानसिक शांति और फोकस दोनों लौटाएगा.

डेटा और फाइल्स को व्यवस्थित करें

डाउनलोड फोल्डर, स्क्रीनशॉट्स और पुराने डॉक्यूमेंट्स को साफ करें. क्लाउड स्टोरेज या हार्ड ड्राइव में बैकअप रखकर फोन को हल्का बनाइए.

डिजिटल रूटीन तय करें

सुबह उठते ही फोन देखने की आदत छोड़ें. ईमेल और चैट्स के लिए तय समय बनाइए. इससे डिजिटल लाइफ पर कंट्रोल रहेगा और दिन ज्यादा प्रोडक्टिव बनेगा.

डिजिटल हाइजीन क्या होती है?

डिजिटल हाइजीन का मतलब है मोबाइल और डिजिटल लाइफ को साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित रखना. इसमें गैर-जरूरी ऐप्स हटाना, नोटिफिकेशन कंट्रोल करना, डेटा मैनेज करना और स्क्रीन टाइम कम करना शामिल है.

फोन डिटॉक्स क्यों जरूरी है?

फोन डिटॉक्स से मानसिक तनाव कम होता है, ध्यान केंद्रित रहता है और मोबाइल की परफॉर्मेंस बेहतर होती है. ज्यादा ऐप्स और नोटिफिकेशन डिजिटल थकान बढ़ाते हैं, जिससे प्रोडक्टिविटी घटती है.

कौन-कौन से ऐप्स सबसे पहले डिलीट करने चाहिए?

वे ऐप्स जो महीनों से इस्तेमाल नहीं हुए, डुप्लीकेट फोटो/वीडियो एडिटर्स, पुराने गेम्स और अनावश्यक शॉपिंग या ऑफर ऐप्स सबसे पहले हटाने चाहिए.

नोटिफिकेशन कंट्रोल कैसे करें?

फोन की सेटिंग्स में जाकर केवल जरूरी ऐप्स जैसे कॉल, बैंकिंग या जरूरी मैसेजिंग ऐप्स के नोटिफिकेशन चालू रखें. बाकी ऐप्स के अलर्ट बंद करने से स्क्रीन टाइम अपने-आप घटता है.

2026 से पहले डिजिटल रूटीन कैसे बनाएं?

सुबह उठते ही फोन न देखें, सोशल मीडिया के लिए तय समय रखें, सोने से पहले स्क्रीन से दूरी बनाएं और हफ्ते में एक बार फोन क्लीनअप की आदत डालें. यही मजबूत डिजिटल रूटीन की शुरुआत है.

यह भी पढ़ें: Google Maps भी बताएगा कितना है आपके शहर का AQI, बस 3 स्टेप्स में तुरंत करें चेक

यह भी पढ़ें: सालों से फोन चलाने वाले भी नहीं जानते बैटरी बचाने के ये 5 तरीके, जान गए तो हर समय नहीं ढूंढेंगे चार्जर

Advertisement
संबंधित टॉपिक्स
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement