Realme 16 Pro+ 5G: भारत में रियलमी 16 Pro+ सीरीज का धमाकेदार आगाज 6 जनवरी 2026 को होने वाला है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके टॉप मॉडल Realme 16 Pro+ 5G की कीमत और बॉक्स डिटेल्स इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. लीक हुई जानकारी ने टेक जगत में हलचल मचा दी है.
Realme 16 Pro+ 5G: कीमत का खुलासा
टेक ब्लॉगर पारस गुगलानी ने रियलमी 16 Pro+ 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें साझा की हैं. बॉक्स पर लिखी कीमत ₹43,999 बताई गई है. हालांकि, स्मार्टफोन की असली बिक्री कीमत इससे कम हो सकती है क्योंकि कंपनियां अक्सर बैंक ऑफर्स और लॉन्च डिस्काउंट देती हैं.
डाइमेंशन और डिस्प्ले (Realme 16 Pro+ 5G Display)
लीक बॉक्स के मुताबिक फोन का साइज 162.5×76.3×8.5mm होगा और वजन करीब 203 ग्राम. इसमें 17.27cm यानी लगभग 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा, जो मल्टीमीडिया और गेमिंगयूजर्स को खासा पसंद आएगा.
Realme 16 Pro+ 5G: कैमरा और डिजाइन
रियलमी ने इस बार जापानी डिजाइनर नाओटो फुकासावा के साथ मिलकर नया ‘Urban Wild’ डिजाइन पेश किया है. फोन में 200MP का Portrait Master कैमरा मिलेगा, जो Luma Color इमेज टेक्नोलॉजी से लैस होगा. यह कैमरा सेगमेंट में बड़ागेमचेंजर साबित हो सकता है.
Who are asking for it! Here you go!!
— Paras Guglani (@passionategeekz) December 24, 2025
Realme 16 Pro+ box price image!
Small correction! 43,999/- #Realme https://t.co/rUXquth8TE pic.twitter.com/9XDgfOVEBu
कलर ऑप्शंस (Realme 16 Pro+ 5G Colors)
भारत में यह स्मार्टफोन चार रंगों में आयेगा- Master Gold, Master Grey, Camellia Pink और Orchid Purple. खास बात यह है कि पिंक और पर्पल कलर भारत-एक्सक्लूसिव होंगे, यानी ये वेरिएंट सिर्फ भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Realme 16 Pro+ 5G Processor: प्रॉसेसर और लॉन्च डिटेल
फोन को एक नए Snapdragon चिपसेट से लैस किया जाएगा, जो Snapdragon 7 Gen 4 से ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है.लॉन्च इवेंट 6 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा और बिक्री Flipkart और Realme ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: Realme से लेकर Oppo तक, जबरदस्त कैमरा के साथ जनवरी में धमाल मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन्स
यह भी पढ़ें: 108MP वाला स्मार्टफोन अब आपके बजट में, Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन जल्द हो रहा लॉन्च










