Electric Kettle: आजकल कई घरों में पानी उबालने, दूध गरम करने या बची हुई चाय को फिर से गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली आम हो गई है. इसे चलाना बेहद आसान होता है और कुछ ही मिनटों में पानी अच्छी तरह उबल जाता है, जिससे लोगों का काफी समय और मेहनत दोनों बचते हैं. अगर आप भी रोज पानी गर्म करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आपको पता है कि यह कितनी बिजली खर्च करती है? आइए आपको आज डिटेल में बताते हैं.
कितनी बिजली खाती है इलेक्ट्रिक केतली?
आमतौर पर इलेक्ट्रिक केतली की पावर 1200 से 2000 वाट के बीच होती है. यानी अगर आप इसे एक घंटे तक चलते हैं, तो करीब 1.2 से 2 यूनिट तक बिजली खर्च हो जाती है. रोजाना इस्तेमाल की बात करें तो, इलेक्ट्रिक केतली से एक बार पानी गर्म करने में करीब 0.12 से 0.2 यूनिट तक बिजली लगती है.
यह भी पढ़ें: Electric Kettle Safety Tips: केटल में पानी गर्म करते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
अगर आप दिन में तीन बार केतली चलाते हैं, तो पूरे महीने में इसकी खपत लगभग 10.8 से 18 यूनिट तक पहुंच जाती है. ऐसे में अगर अगर आपके इलाके में बिजली 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो महीने में खर्च करीब 86 से 144 रुपये के बीच आएगा.
ध्यान देने वाली बातें
अगर आप इलेक्ट्रिक केतली में पानी गर्म करने से होने वाली बिजली खपत का हिसाब लगा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना भी जरूरी है. जैसे केतली का साइज क्या है और आप उसमें कितना पानी गरम कर रहे हैं. पानी कम होगा तो बिजली कम लगेगी और ज्यादा पानी गरम करने पर खपत भी बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें: ₹1500 से कम में खरीदें Multipurpose Electric Kettle, गर्म पानी से लेकर चाय-मैगी तक सब बनेगा मिनटों में










