Samsung Galaxy Z Fold 6 Price Drop: सैमसंग के फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन की भारत में कीमत में बड़ी कटौती की गई है. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Z Fold 6 की. साल 2024 में लॉन्च हुआ यह प्रीमियम स्मार्टफोन अब अपनी लॉन्च कीमत से करीब 61 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है. इतना ही नहीं, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाकर इसकी कीमत और भी कम कराई जा सकती है. आइए डिटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
Samsung Galaxy Z Fold 6 पर छूट
Samsung Galaxy Z Fold 6 को भारत में 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस पर करीब 61,066 रुपये की भारी छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत घटकर करीब 1,03,933 रुपये रह गई है.
इतना ही नहीं, पैसे की ज्यादा बचत के लिए आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. अगर आप Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5% तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. वहीं बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो, अपना पुराना स्मार्टफोन देकर आप ₹68,050 तक की बचत कर सकते हैं. हालांकि, सही कीमत आपके फोन के मॉडल और उसकी हालत पर निर्भर करेगी.

Samsung Galaxy Z Fold 6 के फीचर्स
फोन में 7.6 इंच की बड़ी फोल्डेबल Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा बाहर की तरफ 6.3 इंच की Dynamic AMOLED 2X कवर स्क्रीन दी गई है, जिसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है. फोन में 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Galaxy Z Fold 6 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो इसमें 4400mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: Realme से लेकर Oppo तक, जबरदस्त कैमरा के साथ जनवरी में धमाल मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन्स










