अपने पसंदीदा शहर चुनें

झॉलीवुड सुपरस्टार सुप्रिया का 12 साल बाद नागपुरी इंडस्ट्री में कमबैक, विवेक नायक संग रिलीज हुआ वीडियो

Prabhat Khabar
27 Jul, 2022
झॉलीवुड सुपरस्टार सुप्रिया का 12 साल बाद नागपुरी इंडस्ट्री में कमबैक, विवेक नायक संग रिलीज हुआ वीडियो

12 साल पहले झॉलीवुड इंडस्ट्री से निकलकर उन्होंने जी टीवी पर आने वाले शो अगले जनम मोहे बिटिया हीं किजो सीरियल में पहचान बनायी. वहां से ब्रेक मिलने के बाद सुप्रिया ने कलर्स चैनल के बैरी पिया सीरियल में भूमिका अदा की. फिर बॉलीवुड की फिल्म 21 तोपों की सलामी और जिंदगी 50 - 50 में नजर आई.

झॉलीवुड की सुपरस्टार सुप्रिया कुमारी का एक बार फिर नागपुरी गीत के साथ कम बैक हुआ है. वो भी नये तर्ज पर, बड़े बैनर के नागपुरी गीत के साथ. सुप्रिया 12 साल के बाद एक बार फिर नागपुरी इंडस्ट्री में नये कलेवर के साथ लौटीं हैं. जो बॉलिवुड को टक्कर देने जैसा गीत है. 21 जुलाई को उनकी नागपुरी गीत जिंदगी कर हर खुशी तोयं मोय के देलें —यू ट्यूब पर रिलीज हो गई है.

मुंबई के स्टूडियो में हुई है गाने की शूटिंग

इस गाने की शूटिंग मुंबई के स्टूडियो में पूरी हुई है. जिसमें झॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सिंगर एवं एक्टर विवेक नायक ने उनके साथ लीड रोल किया है. गीत को विवेक ने गाया है. लिरिक्स ओम की है. गीत के निर्देशक युवराज गुड्डू दास हैं. विवेक इस गीत को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है सुप्रिया के साथ काम करना एक सपना पूरा होने जैसा था. वो मेरी रोल मॉडल रहीं हैं. 12 साल पहले उनके गीत मेरे दिल को छूते थे.इस गीत के बाद सुप्रिया की अगली खोरठा गीत स्व बंटी सिंह के भाई सन्नी सिंह के साथ आने वाली है.

https://www.youtube.com/watch?v=f1GXTsbIAQE
बॉलीवुड के दुनिया का सफर भी जारी

इसके साथ इनका बॉलिवुड के दुनिया का सफर भी जारी है. इस समय एमएक्स प्लेयर पर छुटकी छुटंकी सिरीज चल रहा है. हाल में ही उन्होंने गुजराती फिल्म जेशू जोरदार में भी काम किया . 12 साल पहले झॉलीवुड इंडस्ट्री से निकलकर उन्होंने जी टीवी पर आने वाले शो अगले जनम मोहे बिटिया हीं किजो सीरियल में पहचान बनायी . वहां से ब्रेक मिलने के बाद सुप्रिया ने कलर्स चैनल के बैरी पिया सीरियल में भूमिका अदा की. फिर बॉलिवुड की फिल्म 21 तोपों की सलामी और जिंदगी 50 – 50 में नजर आई. उन्होंने नागपुरी और खाेरठा में 50 से ज्यादा एलबम में काम किया . चल गे गुईया और गजब देखा हीं गे— जैसे हिट सांग दिया. 12 साल के कम बैक के पीछे उनका अपने झारखंड के प्यार छिपा है .

Also Read: आमिर खान ने भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह संग ‘चांद सिफारिश’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ VIDEO
बॉलीवुड के कलाकारों ने की गीत की सराहना

सुप्रिया कहती हैं कि जब मैंने बॉलिवुड के कलाकारों को गीत का प्रोमो फॉर्वड किया तो उन्होंने इसकी बहुत सराहना की . कलाकारों को मानना है कि अब झॉलिवुड भी बॉलिवुड के तर्ज पर आगे बढ़ रहा है. लेकिन इसके लिए झॉलिवुड इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की जरूरत है. सरकार एवं रांची वासियों को इसे प्रोमोट करने की जरूरत है. हमारे राज्य के क्षेत्रीय भाषाओं के गीत में एक गजब सा मिठास है. यहीं कारण है मेरे कम बैक का. बॉलिवुड की फिल्में अपनी जगह है लेकिन नागपुरी और खोरठा मेरी संस्कृति. जिसे मैं कभी छोड़ नहीं सकती .

रिपोर्ट- लता रानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store