dhurandhar movie :निर्माता निर्देशक आदित्य धर की फिल्म धुरंधर इनदिनों बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नित नए रिकॉर्ड बना रही है.इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म से जमशेदपुर का ख़ास कनेक्शन है.फिल्म में सहायक निर्देशक के तौर कुमार अभिषेक का नाम जो जुड़ा हुआ है. कुमार अभिषेक इससे पहले सैम बहादुर और जिगरा जैसी चर्चित फिल्मों की भी मेकिंगका भी हिस्सा रह चुके हैं. धुरंधर की मेकिंग से जुड़े पहलुओं के साथ साथ उन्होंने धुरंधर 2 पर भी बात की है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत
फिल्म की शूटिंग बहुत सारे लोकेशंस पर हुई है
धुरंधर मेरे अब तक के करियर की सबसे मुश्किल फिल्म थी,क्योंकि फिल्म की शूटिंग अलग अलग लोकेशंस पर हुई है इसलिए हमें लगातार ट्रेवल करना पड़ा. ल्यारी की शूटिंग पंजाब और थाईलैंड में हुई है. एक्शन सीक्वेंस खासकर कार वाले सब थाईलैंड में हुए हैं. अफगानिस्तान, बलूचिस्तान को लद्दाख में दिखाया गया है.लद्दाख के मुश्किल हालात में फिल्म की शूटिंग हुई थी. धुरंधर का पूरा क्रू इस साल अगस्त के पहले सप्ताह में वहां गया था. अगस्त के लास्ट वीक तक हम वहां थे.लद्दाख की शूटिंग में बहुत लोग बीमार पड़ गए थे. खुशकिस्मत था कि मैं नहीं हुआ.क्या हुआ था. क्यों हुआ था. पता ही नहीं चला. वहां का मौसम बहुत मुश्किल था. दिन में बहुत गर्मी थी. रात में बहुत ठण्ड होती थी. हमने एक दो दिन रेस्ट करके वहां शूटिंग शुरू की थी, लेकिन इसके बावजूद क्रू बीमार पड़ गए थे .लद्दाख में जिस दिन हमारा शेड्यूल खत्म हुआ. हम एयरपोर्ट पहुंचे. मालूम पड़ा तेज बारिश की वजह से फ्लाइट कैंसिल हो गयी थी. मौसम बहुत ख़राब हो गया था. एक्टर्स और पूरा क्रू फिर से होटल गया. बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही हम सभी फंस गए थे. तीन से चार दिन हम वही होटल में फंसे हुए थे.लद्दाख के बाद हमारा पंजाब शेड्यूल था,लेकिन हमें वह कैंसिल करना पड़ा
शूटिंग में कई दिक्कतें आयी
लद्दाख का मौसम ही नहीं बल्कि और शूटिंग शेड्यूल में भी हमने मौसम की मार झेली है.संसद हमले वाला सीक्वेंस दो दिन में पूरा होना था, लेकिन एक दिन के बाद दिल्ली में तेज बारिश शुरू हो गयी. दिक्कत ये थी आर माधवन सर दूसरी फिल्मों के लिए भी कमिटेड थे तो हमें डेढ़ महीने के बाद उनकी डेट्स मिली और वह सीक्वेंस पूरा हुआ. फिल्म की शूटिंग कसौली में भी हुई है.वहां की ठण्ड भी दिक्कत बनी थी. कसौली सेकेंड पार्ट में आएगा.ऐसे ही एक सीक्वेंस सेकेंड पार्ट में आएगा. एक घर पर हमला हुआ है. पंजाब में यह शूटिंग हुई है. वैसे तो एक रात का सीक्वेंस फिल्म में है लेकिन इतना जबरदस्त पूरा एक्शन सीक्वेंस है कि इसकी शूटिंग में पांच से छह दिन लगे. पूरी शूटिंग रात में ही हुई है. जो आसान नहीं थी.इसके अलावा फिल्म में भीड़ दिखाना भी आसान नहीं था. वीएफएक्स से आप 500 का एक हज़ार बना सकते हैं लेकिन आपको 500 की भीड़ तो लानी ही पड़ती है. एक्टर्स के बीच वो 500 की भीड़ को मैनेज करना आसान नहीं होता था.
हमजा की बैक स्टोरी दिखाने के लिए दो पार्ट की जरूरत थी
धुरंधर फिल्म की शूटिंग पिछले साल जुलाई के आसपास शुरू हुई थी. इस साल नवम्बर में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई. पोस्ट प्रोडक्शन का काम साथ -साथ चलता गया.इतना शूट हुआ. जिससे कंटेंट भी बहुत हो गया. आदित्य धर हर चीज के डिटेल में जाते हैं. जिस वजह से कहानी डीप होती गयी और फिर उन्हें लगा कि कहानी दो पार्ट में रिलीज होगी तो उसके साथ जस्टिस होगा. हमजा के किरदार की बैकस्टोरी जिसमें वह जसकीरत है. उसे दिखाने के लिए सेकेंड पार्ट की जरुरत महसूस हुई. उसे दस से 15 मिनट में दिखाना किरदार के साथ न्याय नहीं होगा इसलिए आदित्य ने दो पार्ट में कहानी को दिखाने का फैसला किया.
रणवीर दोनों किरदारों को अलग समझते थे
इस फिल्म में रणवीर सिंह हमजा और जसकीरत की भूमिका में है.दोनों उनका ही किरदार है लेकिन हमें आदित्य सर से इस तरह की ब्रीफ मिली थी कि जब हम सेट पर शूट करते थे,तो रणवीर के साथ हम भी दोनों किरदारों को अलग ही समझते थे.हमजा के पार्ट की शूटिंग हो रही थी तो हम रणवीर को हमजा के नाम से ही बुलाते थे. जो दूसरा किरदार जसकीरत का है. जब उसकी शूटिंग होती थी तो हम उन्हें जसकीरत कहते थे.दो अलग किरदारों को दो तरह से ही ट्रीट किया गया है. जहां तक शूटिंग की बात है हमने हमजा को पहले शूट किया क्योंकि उनकी बॉडी है.एक ख़ास तरह की फिजिक है. लम्बे बाल है. उसके लिए कई महीनों की मेहनत लगती है. शूटिंग के दौरान ऐसी बॉडी बनानी मुश्किल थी,लेकिन मसल्स को लूज करना आसान होता है. रणवीर शूट पर डाइट पर रहे. जिससे वह जसकीरत की भूमिका में आये. जसकीरत का लुक और अपीयरेंस युवा जैसा है.
धुरंधर 2 में नए ट्विस्ट आने वाले हैं
धुरंधर 2 में क्या होने वाला है. इसके बारे में कुछ भी बताना स्पॉइलर जैसा होगा.फ़िलहाल सिर्फ मैं इतना ही बता पाऊंगा कि कुछ नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जोदर्शकों को चौंकाएंगे.इस फिल्म का जॉनर स्पाई थ्रिलर वाला है.जिसकी खासियत होती है कि कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं है. कौन किसको धोखा दे जाए. कौन किसका साथ दे दें.कोई नहीं जानता है. यही धुरंधर 2 में भी देखने को मिलेगा. आखिरकार फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान पर है और दोनों कंट्रीज के रिश्ते उतार चढ़ाव से भरे रहे हैं.
बिहार की कहानी पर फिल्म लिख रहा
मैंने पिछली बार भी आपको बताया था कि मैं झारखंड और बिहार की कहानियां लेकर आऊंगा. मैं फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं.बिहार की एक कहानी है. दो साल से उसपर काम कर रहा था. क्लाइमेक्स लिखना बाकी है.धुरंधर की वजह से नहीं लिख पाया था. अभी उस पर फिर से काम शुरू होगा. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. कहीं पर जमशेदपुर पढ़ा था.वह गलत है. स्क्रिप्ट खत्म होने के बाद प्रोड्यूसर और फंडिंग को खोजने की जर्नी शुरू होगी.इसके अलावा दो और कहानियां भी हैं.










