अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

शो के सामने आए नए प्रोमो में पवन सिंह ने कहा, “आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए.”

\n\n\n\n

इस पर धनश्री ने जवाब दिया, “अगर तीसरे हफ्ते तक हम चार रुके तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी और बिंदी लगाऊंगी.” यह सुनते ही पवन सिंह ने कहा, “तो जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा.”

\n\n\n\n

शो में हुए और भी खुलासे

\n\n\n\n

प्रोमो में आगे बातचीत के दौरान पवन सिंह ने उनकी दुबली काया पर भी टिप्पणी की, जिससे धनश्री थोड़ी असहज हो गईं. आगे बातचीत में अरबाज खान और धनश्री के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का मुद्दा भी छेड़ा गया, हालांकि नाम लिए बिना. धनश्री ने कहा कि उनके खिलाफ सिर्फ नेगेटिव पीआर चलाया गया है. इस पर पवन सिंह ने सपोर्ट करते हुए कहा, “तुम्हारे साथ जो हुआ है, उसके आगे ये शो कुछ भी नहीं है. मैं खुद इसी दौर से गुजर रहा हूं.”

\n\n\n\n

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ भी आई चर्चा में

\n\n\n\n

शो में पवन सिंह ने बिना किसी का नाम लिए से अपने निजी विवादों की ओर इशारा किया. इस समय उनका और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.

\n\n\n\n

यह भी पढ़े: Bhojpuri: पत्नी ज्योति ने आंचल फैलाकर की Pawan Singh की मांग, बोलीं- पैसों से मतलब नहीं, बस अपना पति वापस चाहिए

\n"}

Rise And Fall: पवन सिंह हुए धनश्री वर्मा की सुंदरता पर लट्टू, बोले- कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा

Prabhat Khabar
16 Sep, 2025
Rise And Fall: पवन सिंह हुए धनश्री वर्मा की सुंदरता पर लट्टू, बोले- कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा

Rise And Fall: राइज एंड फॉल के लेटेस्ट एपिसोड में भोजपुरी स्टार पवन सिंह धनश्री वर्मा की सुंदरता पर फ्लर्ट करते दिखे. वहीं, शो में युजवेंद्र चहल और पवन की निजी जिंदगी पर भी बातचीत हुई.

Rise And Fall: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई, जहां पवन सिंह धनश्री की सुंदरता पर फ्लर्ट करते नजर आए. आइए बताते हैं पूरी बात.

पवन सिंह का शो में फ्लर्ट मोड ऑन

शो के सामने आए नए प्रोमो में पवन सिंह ने कहा, “आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए.”

इस पर धनश्री ने जवाब दिया, “अगर तीसरे हफ्ते तक हम चार रुके तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी और बिंदी लगाऊंगी.” यह सुनते ही पवन सिंह ने कहा, “तो जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा.”

शो में हुए और भी खुलासे

प्रोमो में आगे बातचीत के दौरान पवन सिंह ने उनकी दुबली काया पर भी टिप्पणी की, जिससे धनश्री थोड़ी असहज हो गईं. आगे बातचीत में अरबाज खान और धनश्री के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का मुद्दा भी छेड़ा गया, हालांकि नाम लिए बिना. धनश्री ने कहा कि उनके खिलाफ सिर्फ नेगेटिव पीआर चलाया गया है. इस पर पवन सिंह ने सपोर्ट करते हुए कहा, “तुम्हारे साथ जो हुआ है, उसके आगे ये शो कुछ भी नहीं है. मैं खुद इसी दौर से गुजर रहा हूं.”

पवन सिंह की पर्सनल लाइफ भी आई चर्चा में

शो में पवन सिंह ने बिना किसी का नाम लिए से अपने निजी विवादों की ओर इशारा किया. इस समय उनका और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.

यह भी पढ़े: Bhojpuri: पत्नी ज्योति ने आंचल फैलाकर की Pawan Singh की मांग, बोलीं- पैसों से मतलब नहीं, बस अपना पति वापस चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store