अपने पसंदीदा शहर चुनें

IND vs WI: तीसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह इस खिलाड़ी को मिले मौका, पूर्व भारतीय दिग्गज ने की मांग

Prabhat Khabar
8 Aug, 2023
IND vs WI: तीसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह इस खिलाड़ी को मिले मौका, पूर्व भारतीय दिग्गज ने की मांग

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले भारतत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा कि तीसरे मैच में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिले.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है. अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो सीरीज भी हार जाएगी. दरअसल, वेस्टइंडीज टीम शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से आगे है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ईशान किशन की जगह तीसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल को जगह दी जानी चाहिए.

ईशान किशन की जगह जायसवाल को मिले मौका

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि ईशान किशन ने टी20 इंटरनेशनल में संघर्ष कर रहे हैं. किशन को इसलिए अभी कुछ मैचों का ब्रेक देना चाहिए. जब वह थोड़े समय बाद वापस आएंगे तो वह जोरदार वापसी करेंगे. तीसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह मैं य़शस्वी जायसवाल को रखने की सलाह दूंगा. जायसवाल निडरता लाता है. वह स्पिन को अच्छा खेलता है. तेज गेंदबाजी के खिलाफ भी उसकी बैटिंग अच्छी है. वह अपने खेल के चरम पर है और कॉन्फिडेंस से भरपूर है. उसे टीम में रखने के बाद आपको पता चलेगा कि इसका क्या लाभ होता है. उसके पास टेस्ट में रन हैं और वह मौके की तलाश में है. आपको ताजी हवा का झोंका मिल सकता है जैसा कि आपको तिलक वर्मा के साथ मिला था, तो क्यों नहीं?’

भारत पर सीरीज हारने का खतरा

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और सीरीज गंवाने से बचने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा. यहां की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं, लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को कहा, भारत को 10-20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे. भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था. यहां पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है.

भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है, लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाए हैं. इससे संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है. वर्मा ने हालांकि शानदार डेब्यू करके पिछले दोंनों मैचों में उम्दा पारियां खेलीं. इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे. हार्दिक ने रविवार को दो विकेट से मिली हार के बाद कहा कि बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा.

भारत का बल्लेबाजी क्रम छठे नंबर तक ही है और सातवें नंबर पर हरफनमौला अक्षर पटेल उतर रहे हैं. फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव अंगूठे में सूजन के कारण रविवार को नहीं खेल सके और अभी यह देखना होगा कि वह कल फिट होते हैं या नहीं.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह टी20 मुकाबला 6 अगस्त, रविवार को भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 7:30 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. यहां अलग अलग भाषाओं में कमेंटरी होगी. हिंदी, इंग्लिश समेत तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में डीडी स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. वहीं इस मैच को फैनकोड (एप एवं वेबसाइट) और जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

तीसरे टी20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store