अपने पसंदीदा शहर चुनें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवन्या की कला को सराहा, भेजी चिट्ठी, कहा- 'अभिभूत हूं'

Prabhat Khabar
10 Jun, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवन्या की कला को सराहा, भेजी चिट्ठी, कहा- 'अभिभूत हूं'

PM Modi: कानपुर की सातवीं कक्षा की छात्रा शिवन्या ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक पेंटिंग बनाई थी. जिसे 30 मई को कानपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री को भेंट की थी.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की 11 साल की छात्रा शिवन्या तिवारी को पत्र लिखकर उसकी चित्रकला की प्रशंसा की है. सातवीं कक्षा की छात्रा शिवन्या ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक पेंटिंग बनाई थी. जिसे 30 मई को कानपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री को भेंट की थी. इस पेंटिंग को लेकर पीएम मोदी ने शिवन्या के नाम चिट्ठी भेजने की बात कही थी.

पेंटिंग देखकर अभिभूत हूं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को शिवन्या के नाम एक चिट्ठी भेजी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि हाल ही में कानपुर में एक जनसभा के दौरान आपके द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग प्राप्त हुई. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में आपने जिस तरह से अपनी भावनाओं को कैनवास पर व्यक्त किया है, उससे मैं अभिभूत हूं.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी महाराजा सुहेलदेव की 40 फीट प्रतिमा का आज करेंगे अनावरण, जानें मूर्ति की खासियत

साहस और संकल्प का प्रतीक

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया, उससे हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. यह चित्र एक नए भारत के साहस और संकल्प का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें- 9272 शिक्षकों का स्थानांतरण स्वीकृत, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की सूची

उज्ज्वल भविष्य की दीं शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने छात्रा की कला की प्रशंसा करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि इस अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के दृढ़ लक्ष्य के साथ देश आगे बढ़ रहा है. ऐसे में मुझे विश्वास है कि आप जैसे युवा साथी भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने उस जनसभा के दौरान ही शिवन्या को पेंटिंग पकड़े हुए देखा था और अपने सुरक्षाकर्मियों से चित्र मंगवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store