अपने पसंदीदा शहर चुनें

Samsung का मुड़ने वाला फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें कहां और कैसे लपके ये डील

Prabhat Khabar
11 Sep, 2025
Samsung का मुड़ने वाला फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, देखें कहां और कैसे लपके ये डील

Samsung Galaxy Z Flip 6: अगर आप भी कई दिनों से सैमसंग का स्टाइलिश और प्रीमियम फोन खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो Galaxy Z Flip 6 अच्छा चॉइस हो सकता है. फिलहाल अमेजन पर इस पर करीब 40,000 रुपये तक की छूट चल रही है. साथ ही बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मिलाकर आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy Z Flip 6: अगर आप भी सैमसंग स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं और काफी दिन से एक बढ़िया और प्रीमियम फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, सैमसंग का पिछले साल आया Galaxy Z Flip 6 अभी अमेजन पर जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रहा है. इस फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन पर सीधा आपको ₹40,000 तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा कंपनी ने खास बैंक ऑफर भी रखे हैं, जिससे कीमत और घट जाती है. आइए आपको इस डील की पूरी जानकारी देते हैं.

Samsung Galaxy Z Flip 6 पर तगड़ा डिस्काउंट

Samsung Galaxy Z Flip 6 पर धांसू ऑफर चल रहा है. बताते चलें कि इस फोन की लॉन्चिंग प्राइस इंडिया में 1,09,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन अमेजन पर फिलहाल ये फ्लिप-स्टाइल फोन पूरे 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है. यानी डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत सिर्फ 69,999 रुपये रह गई है.

IDFC FIRST Bank और Yes Bank क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने पर आपको फोन पर 1000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

Samsung galaxy z flip 6 amazon price

इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसमें आप अपना पुराना फोन देकर इस डिवाइस की कीमत और कम कर सकते हैं. एक्सचेंज में आपको 43,400 रुपये तक का फायदा मिल सकता है, लेकिन असली वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी.

Samsung Galaxy Z Flip 6 के फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो Samsung के इस फोन में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले आपको मिलता है. इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रॉलिंग काफी स्मूद लगती है. फोन के बाहर की तरफ 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन भी दी गई है, लेकिन इसका रिफ्रेश रेट सिर्फ 60Hz है.

फोन में पावरफुल बनाने के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है. बैटरी 4000mAh की है और इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.

कैमरे सेक्शन की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा आपको मिल जाता है. इसके अलावा फोन में कई स्मार्ट AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जो फोटोग्राफी और यूजिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बना देते हैं.

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale में Google Pixel 9 हुआ सस्ता, चेक करें ऑफर डिटेल्स

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale 2025: इस दिन से शुरू होगा सेल का महाकुंभ, iPhone से लेकर सब कुछ मिलेगा सस्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store